BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 सितंबर, 2007 को 11:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जर्मनी में ओम शांति ओम का जलवा
ओम शांति ओम में शाहरुख़ और दीपिका
शाहरुख़ के साथ दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं
शाहरुख़ ख़ान की ओम शांति ओम नौ नवंबर को रिलीज़ हो रही है लेकिन इससे पहले ही देश-विदेश में इस फ़िल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह पैदा हो गया है.

भारत के साथ-साथ ब्रिटेन में तो इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार तो हो ही रहा है, लेकिन यूरोप के एक अन्य देश जर्मनी में भी इस फ़िल्म को लेकर इतना उत्साह है कि पूछिए मत.

शाहरुख़ ख़ान के प्रशंसकों ने तो यहाँ एक याचिका पर दस्तख़त का अभियान चलाया हुआ है और वे मांग कर रहे हैं कि ओम शांति ओम बर्लिन फ़िल्म समारोह में दिखाई जाए.

वैसे तो बर्लिन फ़िल्म समारोह अगले साल फरवरी में होगा. लेकिन प्रशंसकों की मांग को देखते हुए अब ओम शांति ओम नौ नवंबर को ही जर्मनी में रिलीज़ होगी.

इंतज़ार और नहीं...

अब शाहरुख़ के प्रशंसकों को लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. ओम शांति ओम फ़राह ख़ान निर्देशित दूसरी फ़िल्म है. फ़राह ख़ान की निर्देशित पहली फ़िल्म थी- मैं हूँ ना.

ओम शांति ओम में शाहरुख़ ख़ान 1977 के एक जूनियर आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो एक मशहूर अभिनेत्री से प्यार करने लगता है. लेकिन उनका रिश्ता पूरा नहीं होता.

बाद में शाहरुख़ का पुनर्जन्म होता है वर्ष 2007 के सुपर स्टार के रूप में, ताकि वे अपने प्यार को पा सकें. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण शाहरुख़ ख़ान के साथ हैं.

दीपिका मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और ओम शांति ओम उनकी पहली फ़िल्म है.

इससे जुड़ी ख़बरें
चक दे इंडिया ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल
31 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'चक दे...' गर्ल्स के साथ 'एक मुलाक़ात'
02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ ख़ान ने उतारी कमीज़
26 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
किंग ख़ान ने किया क़िले का उदघाटन
22 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं थोड़ा सा रुढ़िवादी हूँ: शाहरुख़ ख़ान
07 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
असली शाहरुख़ मिले नक़ली शाहरुख़ से
03 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध
05 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>