BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 अगस्त, 2007 को 12:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहरुख़ ख़ान ने उतारी कमीज़

शाहरुख़ ख़ान
ओम शांति ओम में शाहरुख़ की मुख्य भूमिका है
फ़िल्म ओम शांति ओम में शाहरुख़ ख़ान ने सलमान ख़ान की तरह अपनी कमीज़ निकाल दी है. निर्देशक फ़राह ख़ान उनकी ये तस्वीर अपने सेल फ़ोन पर दोस्तों को दिखाती फिर रही हैं.

इससे पहले शाहरुख़ ने अपनी ही फ़िल्म अशोका में भी ऊपर के कपड़े निकाले थे. तब भी शाहरुख़ कसरत करते थे ताकि उनका शरीर सही नज़र आए.

इस बार तो शाहरुख़ ख़ान ने अपने शरीर पर कुछ ज़्यादा ही मेहनत की है जो उनकी तस्वीरों में नज़र आती है. शाहरुख़ ख़ान की ये टॉपलेस तस्वीर फ़िल्म के प्रोमोशन में इस्तेमाल की जाएगी.

इसलिए दर्शकों को शाहरुख़ ख़ान का ये जलवा देखने के लिए फ़िल्म की रिलीज़ तक रुकने की ज़रूरत नहीं है. क्या लड़कियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ शुरू हो चुकी है?

****************************************************************

सितारों का जमावड़ा

अगर शाहरुख़ ख़ान की नई फ़िल्म ओम शांति ओम में इंडस्ट्री के क़रीब 20-30 बड़े हीरो और हीरोईन एक ही गाने में एक साथ होना काफ़ी नहीं है तो आगे पढ़िए.

ऋतिक रोशन भी क्लाइमैक्स में नज़र आएँगे

निर्देशक फ़राह ख़ान अब क्लाइमैक्स का एक सीन शूट करने जा रही है जिसमें शाहरुख़ के अलावा अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन भी होंगे.

सीन में ये तीनों स्टार शाहरुख़ के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार लेने के लिए नामांकित किए गए हैं. अवार्ड नाइट का फ़ंक्शन फ़राह ख़ान फ़िल्माएँगी और उस समारोह के सीन में ये सारे सितारे नज़र आएँगे.

जो सितारों से भरा गाना फ़िल्माया गया है, उस गाने में ये तीनों सितारे नहीं देखने को मिलेंगे.

****************************************************************

पहला ना फिर हाँ

प्रीति ज़िंटा ने नेशनल अवार्ड विजेता निर्देशक जाहनू बरुआ की फ़िल्म के लिए हाँ बोलकर ना कर दिया था. प्रीति कहानी के कुछ हिस्से से ख़ुश नहीं थी.

प्रीति ज़िंटा ने पहले फ़िल्म में काम करने से इनकार कर दिया था

उन्हें फ़िल्म के डॉयलॉग भी पसंद नहीं आए थे. लेकिन फ़िल्म के लेखक अब कहानियों में कुछ बदलाव लेकर आ रहे हैं. इसलिए प्रीति ज़िंटा वापस फ़िल्म का हिस्सा बनने को तैयार हो गई हैं.

प्रीति जाहनू बरुआ की फ़िल्म में काम करने के लिए बहुत उत्सुक थी क्योंकि अब उनकी नज़र पुरस्कारों पर है.

बॉक्स ऑफ़िस की रानी बनने के बाद अब प्रीति ज़िंटा कुछ बड़े और सम्माननीय पुरस्कार जीतना चाहती हैं.

****************************************************************

सागरिका की बढ़ती मांग

सागरिका (बीच में) ने अब सेक्रेटरी भी रख ली है

सागरिका घाटगे जिन्होंने चक दे इंडिया में प्रीति सभरवाल (चंडीगढ़ महिला हॉकी टीम की कप्तान) की भूमिका निभाई थी.

अब अभिनय की दुनिया में उतर रही हैं.

कॉलेज ख़त्म होने के कुछ दिनों बाद ही सागरिका को चक दे इंडिया में भूमिका मिली थी. उस फ़िल्म के चलने के बाद सागरिका ने अभिनय सीखना शुरू कर दिया है.

यहाँ तक कि सागरिका ने अब सेक्रेटरी भी रख ली है.

****************************************************************

बुरे की भनक

लगता है सलमान ख़ान को भनक थी कि जोधपुर की अदालत का फ़ैसला उनके ख़िलाफ़ आने वाला है. फ़ैसले के एक सप्ताह पहले उनकी मैरीगोल्ड रिलीज़ होकर फ़्लॉप हो गई.

सलमान ख़ान को जैसे बुरे की भनक लग गई थी

उसके तुरंत बाद 'द लास्ट सपर' की उनकी पेंटिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया. उस पेंटिंग में सलमान अमृता अरोड़ा के परिवार वालों को पेंट करना चाहते थे.

जिसकी वजह से ईसाई समुदाय के कुछ लोग उनके ख़िलाफ़ हो गए. और अदालत के फ़ैसले के एक दिन पहले सलमान को बोनी कपूर की शूटिंग के दौरान चोट लग गई.

फ़िल्म का एक्शन सीन फ़िल्माया जा रहा था और सलमान ख़ान को नकली गोली से काफ़ी चोट लगी.

इन सारी घटनाओं से ऐसा लग रहा था कि कोर्ट का फ़ैसला कुछ ऐसा होगा कि सलमान के लिए हानिकारक हो सकता है.

****************************************************************

यूटीवी की क़ीमत

फ़िल्म में ऐश्वर्या जोधाबाई की भूमिका में हैं

यूटीवी ने उनकी जोधा अकबर और दन-दना-दन गोल को बेचने का फ़ैसला किया है. वैसे यूटीवी के ख़ुद के वितरण कार्यालय देशभर में और विदेश में भी हैं.

लेकिन इन दोनों फ़िल्मों के लिए यूटीवी को अच्छी क़ीमत मिलती है तो वो फ़िल्म को बेचने के लिए तैयार हैं. और अच्छी क़ीमत क्या होती है?

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की जोधा अकबर के लिए 80 करोड़ रुपए और जॉन अब्राहम की गोल के लिए 40 करोड़ रुपए.

कहते हैं जोधा अकबर को बनाने में यूटीवी ने क़रीब 40 करोड़ ख़र्च कर हैं और गोल में क़रीब 20-25 करोड़ रुपए.

ऐश्वर्या रायऐश के नए प्रशंसक
ऐश्वर्या राय के प्रशंसकों की तादाद में एक महत्वपूर्ण बढ़ौतरी हुई है.
शाहरुख़ ख़ानदिल था हिंदुस्तान में..
चक दे इंडिया का प्रीमियर विदेश में हुआ पर शाहरुख़ का दिल इंडिया में था.
राम गोपाल वर्मारामू की शबरी
प्रयोग करने के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा शबरी लेकर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चनप्यार के लिए दो दिन
शाहिद कपूर ने अपनी गर्ल फ़्रेंड के लिए फ़िल्म की शूटिंग दो दिन आगे बढ़वाई.
कैटरीना कैफ़सलमान का ज़ोर नहीं
करियर के फ़ैसले कैटरीना ख़ुद लेती हैं और सल्लू मियाँ की कुछ नहीं चलती.
संजय कपूरसंजय कपूर बने निर्माता
एक्टिंग में दाल ज़्यादा नहीं गली तो संजय कपूर फ़िल्म निर्माण की ओर चले.
माधुरीमाधुरी का गणेश प्रेम
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
कैरीबियाई और भोजपुरी का संगम
23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड की पहली बॉलीवुड फ़िल्म
23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐसे मत चक इंडिया!
23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुग़ले आज़म' को रंगों में ढालेंगे हुसैन
22 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है 'हे बेबी'
19 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमरीका में चला 'बिग बी' का जादू
19 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सबको मेरे जैसा नसीब मिले...'
20 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>