BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 जुलाई, 2007 को 12:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजय कपूर भी निर्माता बने

संजय कपूर
संजय कपूर अब फ़िल्म निर्माण करेंगे
संजय कपूर का एक्टिंग करियर कहीं नहीं जाता देख अनिल कपूर और निर्माता बोनी कपूर के छोटे भाई ने अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में आने की सोच ली है.

उनकी पहली फ़िल्म के लिए उन्होंने निर्देशक अनीस बज़्मी को साइन किया है. इस फ़िल्म में हीरो रहेंगे हरमन बवेजा. निर्माता-निर्देशक हैरी बवेजा के बेटे की पहली फ़िल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है और उन्हें दूसरे निर्माता भी साइन करने लगे हैं.

ख़ैर अनीस बज़्मी ने दो वर्षों पहले संजय के भाई बोनी कपूर के लिए नो एंट्री बनाई थी, जो उस साल की भारत में सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.

नई फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी जिससे पहले फ़िल्म की नायिका और बाक़ी कलाकारों का चयन भी हो जाएगा. शंकर-एहसान-लॉय इस फ़िल्म के संगीतकार होंगे.

*****************************************************************

रामायण...रामायण...

अजय देवगन रामायण में राम बने है

अगर आपने सोचा कि राजकुमार संतोषी ने सिर्फ़ तहलका मचाने के लिए रामायण पर फ़िल्म बनाने की घोषणा की थी, क्योंकि दो वर्षों से इस घोषणा के अलावा कुछ नहीं हुआ है, तो आप ग़लत हैं.

हाल ही में संतोषी अमरीका गए थे कुछ टेक्नीशियन से बात करने. वो रामायण की कहानी पर फ़िल्म ज़रूर बनाएँगे.

इसमें अजय देवगन और काजोल को राम और सीता की भूमिका में साइन भी करेंगे.

बस, अब सवाल ये है कि ये सब होगा कब. उसके बारे में संतोषी अभी भी कुछ नहीं कहते हैं- जल्द ही. ये दो शब्द तो काफ़ी महीनों से हम सुन रहे हैं.

*****************************************************************

'नया दौर' की पार्टी

10 जुलाई को बीआर चोपड़ा के घर में स्थित प्रीभीव थियेटर में मानो उनकी नया दौर का प्रीमियर हुआ. ये तो आप जानते ही हैं कि उनके बेटे रवि चोपड़ा ने ब्लैक एंड व्हाइट नया दौर को अब रंगीन बना दिया है.

अब रंगीन बन गई है नया दौर

तो रंगीन नया दौर के पहले ट्रॉयल शो में चोपड़ा परिवार ने इंडस्ट्री के इतने सारे सितारों को दावत दी कि ऐसा लग रहा था जैसे फ़िल्म का उस शाम प्रीमियर हुआ हो.

हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम ढिल्लन, पद्मिनी कोल्हापूरे, सिमी गरेवाल और संजय ख़ान जैसी हस्तियाँ उस ट्रॉयल शो में आई थी. फ़िल्म को तो सबने पसंद किया ही, साथ ही उसके बाद उनके लिए जो खाना परोसा गया, उसकी भी सबने जम कर तारीफ़ की.

पार्टी में कई तरह के पराठे तो थे ही साथ ही और कई चीज़ें थी. लोगों ने जम कर इसका लुत्फ़ उठाया. वैसे बीआर चोपड़ा के घर में जब भी पार्टी होती है, तो खाने-पीने पर ख़ास ध्यान दिया जाता है.

*****************************************************************

पारिवारिक मामला

टी-सिरीज़ के मालिक भूषण कुमार की बीवी दिव्या खोसला ने अभिनय की दुनिया तो शादी करते ही छोड़ दी थी. लेकिन अब वो शायद निर्देशन की दुनिया में उतरने की तैयारी में हैं.

भूषण कुमार की बीवी भी निर्देशन के क्षेत्र में आ रही है

या हो सकता है उन्होंने सिर्फ़ एक वीडियो का निर्देशन किया है और वो इसे अपना करियर नहीं बनाना चाहती हो. सानू निगम के पिताजी ने टी-सिरीज़ के लिए फिर बेवफ़ा नाम की एक एलबम बनाई है.

उस एलबम का पहला वीडियो दिव्या खोसला कुमार ने बनाया है. शादी से पहले दिव्या ने अनिल शर्मा की अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल के साथ काम किया था.

वैसे अगर अगम कुमार निगम के वीडियो एलबम का निर्देशन दिव्या का है तो गायक के साथ सुर में सुर मिलाया है भूषण कुमार की बहन तुलसी कुमार ने. और हाँ, फिर बेवफ़ा अगम कुमार निगम की ही पिछली एलबम बेवफ़ाई का सिक्वेल है.

*****************************************************************

मेरा हीरो महान

सलमान ख़ान सचमुच बड़े दिलवाले हैं. उनके सेक्रेटरी विकास कपूर एक फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका नाम है मेरा भारत महान. विकास की ये पहली फ़िल्म है.

सलमान ख़ान इस भूमिका के लिए पैसे नहीं ले रहे

इस फ़िल्म में काम कर रहे हैं सनी देओल, सोहेल ख़ान और वत्सल सेठ. जब विकास ने सलमान भाई से उनकी फ़िल्म में स्पेशल अपीयरेंस देने की गुज़ारिश की तो सलमान झट से मान गए.

पिछले सप्ताह सलमान ख़ान चंडीगढ़ इसी फ़िल्म की शूटिंग करने गए थे. ज़ाहिर है इस काम के लिए सलमान उनके सेक्रेटरी से पैसे भी नहीं लेंगे.

विकास कपूर शायद इसी लिए अपने इंडस्ट्री और बाहर के दोस्तों को कहते सुनाई दे रहे हैं- मेरा हीरो महान.

*****************************************************************

रवीना की प्लानिंग

रवीना टंडन को पिछले सप्ताह बेटा हुआ. अब एक-दो साल में रवीना वापस फ़िल्मों में आ जाएँ. अपने पहले बच्चे (बेटी), के जन्म के बाद रवीना कुछ मोटी हो गई थी.

अब फ़िल्मों में वापसी के लिए तैयार होंगी रवीना

अब दूसरे बच्चे के बाद भी रवीना का वज़न तो बढ़ेगा ही. पर उसके बाद रवीना हेल्थ क्लब जाकर अपने को फ़िट बनाएँगी.

ये भी एक वजह है कि रवीना और उनके पति अनिल थडानी ने जल्द ही दूसरे बच्चे की सोची.

दो-दो बार वज़न घटाने से अच्छा है कि एक बार रवीना फ़िट होने की कोशिश में लगे. वैसे रवीना टंडन के लिए भूमिका की कमी तो नहीं होगी क्योंकि अभी भी इंड्रस्ट्री में उनकी जगह तो है ही.

सनी देओल'अपने' में अपनों की भीड़
अपने के प्रीमियर में सनी अपनी फ़िल्म ही नहीं देख पाए, मेहमान जो इतने थे.
माधुरीमाधुरी का गणेश प्रेम
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया.
संजय लीला भंसालीआख़िर मान गए देवदास
मशहूर फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने 'देवदास' को मना ही लिया.
अमिताभ बच्चनअमिताभ का वॉक आउट
पहले जॉनी वॉकर की कहानी इतनी पसंद आई लेकिन बाद में क्या हुआ..
सनी, धर्मेंद्र और बॉबीये तो बिज़नेस है...
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी ने फ़िल्म 'अपने' के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं. लेकिन..
सलमान खानघर बैठे सल्लू मियाँ
सलमान ख़ान आजकल घर बैठे हुए हैं. फ़िल्म की शूटिंग नहीं कर रहे. लेकिन क्यों.
इससे जुड़ी ख़बरें
'रूप की रानी' वापसी की तैयारी में
14 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बाली उमर में कैटवाक पर रोक की सलाह
11 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा के नए मुरीद माइक टायसन
10 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बंगाल का 'एंग्री यंग मैन' आज भी सुपरहिट
09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माधुरी दीक्षित का गणेश प्रेम
08 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हरिलाल बनाम मोहनदास करमचंद गांधी
08 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'फ़िल्मों में अच्छी कहानियों की कमी है'
04 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हुनरमंद गायकों को देख अच्छा लगता है: उदित
02 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>