BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 जुलाई, 2007 को 19:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माधुरी दीक्षित का गणेश प्रेम

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित को एनीमेशन फ़िल्म माई फ्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का एक ख़ास ट्रायल शो अपने बच्चों के लिए रखवाया.

हुआ यूँ कि माधुरी चिकन पॉक्स से ठीक होने के बाद अमरीका घर लौटने का इंतज़ार में हैं. उन्हें कुछ दिनों से जिस फ़्लाइट की टिकट चाहिए, वो मिल नहीं रही है.

ख़ैर उनके दोनों बच्चों ने माधुरी के सामने माई फ़्रेंड गणेशा देखने की माँग की.

अब माधुरी दीक्षित या तो हिमेशा रेशमिया की तरह बुर्क़ा पहनकर बच्चों को साथ लेकर सिनेमाघर में फ़िल्म दिखाने जातीं या फिर फिर इस फ़िल्म का एक शो अपने बच्चों के लिए रखवातीं.

बुर्क़ा पहनना शायद उन्हें ठीक नहीं लगा, इसलिए माधुरी ने परसेप्ट पिक्चर कंपनी को एक शो रखने के लिए कहा.

परसेप्ट के बॉस शैंलेंद्र सिंह ने खुशी-खुशी माधुरी और उनके बच्चों के लिए ख़ास ट्रायल शो रखवाया.

***********************************************

सुभाष घई का ऐलान

सुभाष घई ने फ़िल्म की बढ़िया कहानी के लिए एक करोड़ रुपए इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है.

उन्होंने कहा है कि कोई भी स्क्रिप्टराइटर अगर उनके पास ऐसी कहानी लेकर आएगा जो उनकी स्क्रिप्ट चयन समिति पहली बार सुन कर ख़रीद लेती है तो वो उस लेखक को एक करोड़ रुपए देंगे.

बात तो अच्छी है लेकिन अगर घई साहब अपनी स्क्रिप्ट चयन समिति की जगह एक स्वतंत्र व्यक्ति को रखते तो बेहतर होता. नहीं तो ये सारा पब्लिसिटी स्टंट लगता है.

अगर उनकी समिति को कहानी पसंद नहीं आती है तो वो कोई भी तबदीली लाने की माँग कर सकते हैं ताकि उनके रुपए बच जाएँ.

***********************************************

बोनी कपूर की नई फ़िल्म

बोनी कपूर अपनी नई हिंदी फ़िल्म की शूटिंग दो हफ़्तों बाद बैंकॉक में शुरू करेंगे.

तमिल और तेलुगू सुपरहिट पोक्किरी को बोनी कपूर सलमान खान के साथ हिंदी में बना रहे हैं.

इसके लिए उन्होंने प्रभु देवा को साइन किया है. इस फ़िल्म की शूटिंग बैंकॉक में 23 जुलाई को शुरु होगी.

इत्तेफ़ाक की बात है कि 20 जुलाई को सलमान खान की पार्टनर और प्रभु देवा की निर्देशित तेलुगू फ़िल्म शंकर दादा ज़िंदाबाद रिलीज़ होंगी.

शंकर दादा ज़िंदाबाद राजकुमार हिरानी की लगे रहो मुन्नाभाई का तेलुगू वर्ज़न है.

शुरु से बोनी कपूर और प्रभु देवा कह रहे हैं कि उनकी नायिका वो होगी जिन्होंने इससे पहले सलमान के साथ काम न किया हो. और वो भाग्यशाली नायिका थी आयशा टाकिया.

***********************************************

शाहरुख़ ख़ान की चाँदी

मानो या न मानो शाहरुख़ खान अपनी नई फ़िल्म ओम शांति ओम से क़रीब 35 करोड़ से 40 करोड़ का मुनाफ़ा कमाएँगे.

शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान बड़ा हाथ मारने की तैयारी में है

फ़िल्म के बनाने में शाहरुख़ खान ने करीब 35 करोड़ खर्च किए हैं. उन्हें सिर्फ़ भारत और विदेश के थिएटरों के अधिकार के लिए 55 करोड़ ऑफ़र किया गया है.

तीन-चार कॉरपोरेट हाउस लाइन लगाकर खड़े हैं और अब शाहरुख़ को तय करना है कि उन्हें फ़िल्म किसे देनी है.

लगता है शाहरुख़ खान इरोस मल्टीमीडिया को ये फ़िल्म देंगे. संगीत के राइट्स भी करीब आठ करोड़ रुपए में और सेटेलाइट राइट्स करीब 10 करोड़ रुपए में बिक सकते हैं.

इसका मतलब है कि उनकी कुल रिकवरी 73 करोड़ रुपए की होगी. यानी 38 करोड़ रुपए का फ़ायदा. और इतना नफ़ा देखकर अक्षय कुमार जैसे हीरो बहुत तेज़ी से अपनी फ़ीस बढ़ा रहे हैं.

दूसरे हीरो को ऐसा लग रहा है कि कोई भी क़ीमत माँगी जा सकती है क्योंकि निर्माता आजकल बहुत कमा रहे हैं.

***********************************************

लगे रहो हरमन भाई

हरमन बवेजा की पहली फ़िल्म लव स्टोरी 2050 क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. ये फ़िल्म हरमन के पिता हैरी बवेजा के निर्देशन और निर्माण में बन रही है.

हैरी बवेजा ने बेटे को लोगों के सामने लाने के लिए दिसंबर 21 की तारीख़ चुनी है. इस फ़िल्म में बहुत सारे स्पेशल इफ़ेक्ट हैं और कम्प्यूटर ग्राफ़िक्स का काम छह महीनों से चल रहा है.

हैरी बवेजा का कहना है कि अगले चार महीनों तक ये काम चलेगा.

कम्प्यूटर ग्राफ़िक्स चार-चार स्टूडियो में किए जा रहे हैं और दो कलाकारों को तो ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है.

इस फ़िल्म में हरमन की नायिका प्रियंका चोपड़ा हैं. इससे पहले इस रोल के लिए करीना कपूर को साइन किया गया था एक करोड़ 75 लाख रुपए में.

ये कीमत करीना को इससे पहले आज तक किसी ने नहीं दी है. फिर भी करीना ने फ़िल्म छोड़ दी.

***********************************************

वजन कम करने की होड

जॉन इब्राहम ने नागेश कुकुनूर की ‘आशाएँ’ के लिए दस किलो वज़न कम किया है और आयशा टाकिया ने सलमान खान के साथ काम करने के लिए अपना वज़न करीब पाँच-छह किलो घटाया है.

आयशा और भी दुबली होती जा रही हैं क्योंकि पोक्करी के हिंदी रिमेक में आयशा को डांस क्लास में डांस करते हुए दिखाया गया है.

संजय लीला भंसालीआख़िर मान गए देवदास
मशहूर फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने 'देवदास' को मना ही लिया.
अमिताभ बच्चनअमिताभ का वॉक आउट
पहले जॉनी वॉकर की कहानी इतनी पसंद आई लेकिन बाद में क्या हुआ..
सनी, धर्मेंद्र और बॉबीये तो बिज़नेस है...
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी ने फ़िल्म 'अपने' के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं. लेकिन..
सलमान खानघर बैठे सल्लू मियाँ
सलमान ख़ान आजकल घर बैठे हुए हैं. फ़िल्म की शूटिंग नहीं कर रहे. लेकिन क्यों.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अपने' के प्रीमियर में लगी अपनों की भीड़
02 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ये तो बिज़नेस है........
10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अपनों के साथ आ रहे हैं धर्मेंद्र
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
उमराव जान की शुरुआत ही कमज़ोर
03 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सातवें आसमान पर ऋतिक
28 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जब सलमान ख़ान रो पड़े....
21 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
विद्या बालन की धूम मची है धूम
07 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>