|
'अपने' के प्रीमियर में लगी अपनों की भीड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सनी देओल ने 'अपने' के प्रीमियर के दिन फ़िल्म नहीं देखी, बस मेहमानों से मिलने में ही उनका सारा वक़्त गुज़र गया. कहने का मतलब है कि प्रीमियर पर ऐसा लग रहा था कि सारी इंडस्ट्री आ गई है. यश चोपड़ा, करण जौहर, अब्बास-मस्तान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ़, विवेक ओबरॉय, करीना कपूर, प्रीति ज़िंटा,सारे बड़े-बड़े नाम वहाँ मौजूद थे. दरअसल धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के दोस्तों के अलावा अनिल शर्मा के दोस्त भी आए थे. ज़ाहिर है फ़िल्म के तीन निर्माता थे तो तीनों के अपने-अपने मेहमानों की सूची थी. प्रीमियर पर सनी ने बताया कि सालों से उनके परिवार को ऐसी कहानी की खोज थी जिस पर बनी फ़िल्म में वो तीनों एक साथ काम कर सकें. बहुत से निर्माता और निर्देशक तीनों के साथ काम करने का प्रस्ताव लेकर आए लेकिन कहानी किसी के पास नहीं थी. अंत में जब अनिल शर्मा ने उन्हें 'अपने' की कहानी सुनाई तो उन्हें लगा कि यही वो फ़िल्म है जो तीनों की इमेज के साथ न्याय कर पाएगी. सनी ने बताया, ''संयोग से पापा और बॉबी को भी यह कहानी पसंद आ गई.'' *********************************************** बरकरार है हिमेश का सुरूर
हिमेश रेशमिया ने 'आप का सुरूर' की शूटिंग शुरू करने से पहले बोला था कि उनकी फ़िल्म जब रिलीज़ होगी तो पूरी इंडस्ट्री को चौंका देगी. उनको पूरा भरोसा था कि बतौर हीरो उनकी पहली फ़िल्म ऐसी ओपनिंग लेगी कि इंडस्ट्री देखती रह जाएगी. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ. धर्मेंद्र, सनी देयोल और बॉबी देयोल की 'अपने' के सामने 'आप का सुरूर' को लाजवाब स्टार्ट मिलना कोई मामूली बात नहीं है. हैरत की बात तो ये थी कि जहाँ 'अपने' का क्लेकशन 10 हज़ार रुपए था, वहीं 'आप का सुरूर' का क्लेकशन 74 हज़ार रुपए था. हिमेश को दृढ़ विश्वास था क्योंकि उनके ज्योतिषी ने कहा था कि अगर वो अपनी पहली फ़िल्म 29 जून को रिलीज़ करेंगे तो कामयाबी उनके क़दम चूमेगी. कम लोगों को पता होगा कि हिमेश अपना कोई भी क़दम ज्योतिषी की राय लिए बिना नहीं उठाते हैं. वैसे हिमेश एक नहीं, तीन-तीन ज्योतिषियों की राय लेते हैं और तीनों ज्योतिषियों ने कहा था कि 'आप का सुरूर' इतिहास रचेगी. *********************************************** अनु मलिक की बेटी भी मैदान में
अनु मलिक की बेटी अनमोल ने गायन में अपना करियर पिता के साए में शुरू कर दिया है. अनमोल ने सतीश कौशिक की नई फ़िल्म 'तेरे संग' के सारे गाने गाए हैं. फ़िल्म में अनमोल हीरोइन की आवाज़ हैं. इससे पहले भी अनमोल ने कभी-कभार अपनी आवाज़ फ़िल्मी गानों के लिए दी है. पर पहली बार उन्होंने एक नायिका के सारे गाने गाए हैं. इस फ़िल्म की नायिका साधना सिंह की बेटी हैं जिन्होंने 'नदिया के पार' में काम किया था. 16 साल की अनमोल ने गाने की ट्रेनिंग अपने पिता से ही ली है. *********************************************** टिप्स ने भरी उर्वशी की झोली टिप्स ने अपनी फ़िल्म 'नक़ाब' की नायिका उर्वशी शर्मा को आगे की फ़िल्मों के लिए भी साइन कर लिया है. दरअसल टिप्स की बिज़नेस पॉलिसी बन गई है कि जिस एक्टर को वे इंट्रोड्यूस करते हैं, उसे कंपनी तीन-चार फ़िल्मों के लिए साइन कर लेती है. शाहिद कपूर को भी टिप्स ने ऐसे ही कांट्रैक्ट में बांधा था मगर 'इशक-विश्क' और 'फ़िदा' के बाद शाहिद ने टिप्स वालों को डेट्स के लिए ख़ूब परेशान कर दिया. वैसे शाहिद और टिप्स के क़रार के मुताबिक कुछ सालों तक शाहिद की हर फ़िल्म से एक हिस्सा टिप्स को जाना चाहिए था. पर शाहिद स्टार बन गए और उस अनुबंध के क्लॉज़ को भूला दिया. कहीं उर्वशी के साथ ऐसा ही अनुबंध हो और वो भी शाहिद की तरह भूलक्कड़ निकलीं तो टिप्स के कुमार और रमेश तौरानी का तो नए एक्टरों से विश्वास ही उठ जाएगा. *********************************************** रंजीत का बेटा हीरो और शक्ति की बेटी हीरोइन
दो फ़िल्मी खलनायकों के बच्चे एक साथ फ़िल्म में इंट्रोड्यूस होने जा रहे हैं. शक्ति कपूर की बेटी और रंजीत के बेटे को बालाजी और पॉपकॉर्न मिलकर लाँच करेंगे. एकता कपूर की कंपनी बालाजी और सुनील शेट्टी की पॉपकॉर्न इंटरटेनमेंट ने दोनों सितारों के बच्चों को साइन कर लिया है. सुनने में आया है फ़िल्म का टाइटल 'लिटिल गॉडफ़ादर' होगा और इसके निर्देशक जॉय ऑगस्टिन होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें ये तो बिज़नेस है........10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अपनों के साथ आ रहे हैं धर्मेंद्र 27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस उमराव जान की शुरुआत ही कमज़ोर03 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस सातवें आसमान पर ऋतिक28 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब सलमान ख़ान रो पड़े....21 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस विद्या बालन की धूम मची है धूम07 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||