|
मेहंदी है सजने वाली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही है. पहले तो ये कहा जा रहा था कि शादी में सिर्फ़ घरवाले ही शामिल होंगे. लेकिन असलियत ये है कि मिठाई के साथ शादी के कार्ड बाँटे जा रहे हैं. ये ज़रूर है कि मेहमान गिनती के होंगे. ये भी जानकारी मिली है कि संगीत समारोह के लिए डांस की प्रैक्टिस चल रही है. करण जौहर से लेकर गोल्डी बहल तक और अपूर्व लाखिया से लेकर सिकंदर खेर तक सभी डांस करने वाले हैं. ये तो रही शादी की तैयारियों की बात. हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या 'प्रोवोक्ड' की रिलीज़ के लिए लंदन गए थे. दोनों इतने व्यस्त थे कि नौ अक्तूबर को जया बच्चन की सालगिरह पर भारत नहीं पहुँच पाए. इस समय अभिषेक की द्रोण, झूम बराबर झूम और लागा चुनरी में दाग़ जैसी फ़िल्में फ़्लोर पर हैं. जबकि ऐश्वर्या की 'जोधा-अकबर' की शूटिंग भी अभी बाक़ी है. इनके अलावा ऐश्वर्या और अभिषेक साथ-साथ नज़र आएँगे रामगोपाल वर्मा की सरकार-2 और करण जौहर के सहायक की फ़िल्म में. सुनील शेट्टी ने भी अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ फ़िल्म बनाने की सोच रखी थी लेकिन अभी तक उस सिलसिले में कुछ ठोस नहीं निकल पाया है. ******************************************************* सितारों का जमावड़ा
शाहरुख़ ख़ान की नई फ़िल्म 'ओम शांति ओम' के एक गाने में आधी इंडस्ट्री नज़र आएगी. निर्देशक फ़रहा ख़ान ने इस गाने के लिए कई सितारों को इकट्ठा किया है. बड़े-छोटे, नए-पुराने बहुत सारे कलाकार इस गाने की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. यहाँ तक कि रेखा ने भी इतने सारे सितारों के साथ डांस करने की रज़ामंदी दे दी है. शबाना आज़मी ने तो फरहा ख़ान को फ़ोन करके याद दिलाया कि वो उन्हें ना भूल जाएँ. ******************************************************** चूज़ी करीना-शाहिद करीना कपूर और शाहिद कपूर आजकल पंजाब में हैं. वो कोई छुट्टियाँ नहीं मना रहे हैं. दरअसल छुट्टियाँ तो बहुत हो गई है. पंजाब में वो दोनों इम्तियाज़ अली की फ़िल्म की शूटिंग करने गए हैं.
इससे पहले इम्तियाज़ ने 'सोचा ना था' बनाई थी. वो फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली लेकिन इंडस्ट्री के लोगों ने उसे पसंद किया. सुभाष घई ने तो वो फ़िल्म देखकर इम्तियाज़ अली को अपनी एक फ़िल्म का निर्देशन करने के लिए साइन भी कर लिया था. लेकिन किसी कारण से वो फ़िल्म शुरू नहीं हो पाई. इम्तियाज़ करीना और शाहिद को लेकर यूटीवी के लिए फ़िल्म बना रहे हैं. आपको याद होगा कि करीना ने ये फ़िल्म एक साल के बाद साइन की थी. और शाहिद की भी विवाह के बाद ये इकलौती फ़िल्म है. दोनों 'लव बर्ड्स' ने ये तय किया है कि वो भले ही कम फिल्मों में काम करेंगे पर करेंगे सिर्फ़ ऐसी फ़िल्मों में जिनमें उन्हें कुछ नया नज़र आए. वो सब तो ठीक है लेकिन फ़िल्मों का चलना भी तो ज़रूरी है. स्टार्स अक्सर एक से ज़्यादा फ़िल्में इसलिए साइन करते हैं ताकि अगर एक फ़िल्म नहीं चले तो कम से कम दूसरी पर आशा रखी जा सकती है. लेकिन करीना-शाहिद को ऐसा कोई डर नहीं. ********************************************************** कब आएँगी करिश्मा? करीना से याद आती हैं करिश्मा. हालाँकि करिश्मा कपूर आजकल पेज-थ्री पार्टियों में नज़र आने लगी हैं. हालाँकि उन्होंने अभी तक फ़िल्मों में वापसी नहीं की है.
उन्होंने निर्देशक ओनीर की फ़िल्म 'यू ऐंड आई' भी ठुकरा दी और अभी तक कोई नई फ़िल्म भी साइन नहीं की है. लेकिन वो अभिनय की दुनिया में आना तो चाहती हैं लेकिन उन्हें इंतज़ार है अच्छी भूमिका का. बोनी कपूर एक छोटे बजट की फ़िल्म बनाने जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें करिश्मा को कास्ट करना है. फ़िल्म कॉमेडी है. वैसे करिश्मा ने अपने फ़िल्मी करियर में डेविड धवन की कई कॉमेडी फ़िल्मों में अपना जलवा दिखाया है. बोनी कपूर का सोचना है कि करिश्मा उनकी फ़िल्म में भी चमकेंगी. लेकिन करिश्मा कपूर ने अभी बोनी कपूर को ना 'हाँ' कही है और ना ही 'ना'. हो सकता है वो हीरो के नाम का इंतज़ार कर रही हों. ********************************************************** अमीषा का मनपसंद खाना
पता है, अमीषा पटेल का सबसे मनपसंद खाना क्या है? नूडल्स. शूटिंग के दरम्यान अमीषा बेन नूडल्स खाती हैं. विक्रम भट्ट ख़ुशनसीब हैं कि उनकी गर्ल फ़्रेंड नूडल्स खाकर अपना पेट भर सकती हैं. मगर इसमें डर ये भी है कि शादी के बाद कहीं विक्रम को भूखा ना रहना पड़े. चलिए ये तो रही मज़ाक की बात. दरअसल अमीषा अपने ब्वॉय फ़्रेंड विक्रम भट्ट का बहुत ध्यान रखती हैं. और अगर वो दोनों शादी करते हैं तो अमीषा विक्रम की सेहत का पूरा ख़्याल रखेंगी. नूडल्स खाने के अलावा अमीषा सेट पर क्या करती हैं? किताबें पढ़ती हैं. बजाए कि दूसरे स्टार्स के साथ गॉशिप करें, अमीषा पटेल पढ़ना पसंद करती हैं. ***************************************************** परेशान कमल अभिनेता कमल सदाना ने जबसे फ़िल्म निर्माण में क़दम रखा है, उनकी आँखों पर ज़्यादा ज़ोर पड़ रहा है. हाल ही में विक्टोरिया नंबर-203 के निर्माता ने अपनी आँखों का ऑपरेशन करवाया. अब कमल बिल्कुल ठीक हैं. टेलीविज़न के जाने-माने निर्माता मनीष गोस्वामी भी दो हफ़्तों पहले बांबे के लीलावती अस्पताल में थे. उनके दिल का बाईपास ऑपरेशन किया गया. सर्जरी के तीन दिन बाद मनीष को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. मनीष 45 साल के भी नहीं है. टेलीविज़न सीरियल ख़ासकर डेली सोप बनाना आसान काम नहीं है और इसमें निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को बहुत तनाव रहती है. लगता है मनीष को तनाव की वजह से दिल की बीमारी हो गई. ऑपरेशन के बाद मनीष की तबीयत ठीक बताई जाती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ये हम नहीं... एक तस्वीर14 अप्रैल, 2007 | पत्रिका प्रिंस विलियम और केट की प्रेम डोर टूटी14 अप्रैल, 2007 | पत्रिका बॉलीवुड रिंग में उतरेंगे टायसन13 अप्रैल, 2007 | पत्रिका 'देवी' के रूप में लोकप्रिय ब्रितानी किन्नर12 अप्रैल, 2007 | पत्रिका ब्रूस ली पर ख़ास टीवी सीरीज़ 10 अप्रैल, 2007 | पत्रिका लिज़-अरूण की शादी क़ानूनी पचड़े में10 अप्रैल, 2007 | पत्रिका पूजा गुप्ता हैं नई मिस इंडिया यूनिवर्स08 अप्रैल, 2007 | पत्रिका साँवरिया के साज़ से गानों की बरसात08 अप्रैल, 2007 | पत्रिका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||