BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 अप्रैल, 2007 को 19:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूजा गुप्ता हैं नई मिस इंडिया यूनिवर्स
पूजा गुप्ता
पूजा मिस यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी
इस साल की मिस इंडिया यूनिवर्स बनीं हैं पूजा गुप्ता. रविवार को मुंबई में हुए एक भव्य समारोह में पूजा गुप्ता को वर्ष 2007 का मिस इंडिया यूनिवर्स चुना गया.

सारा जेन डियास मिस इंडिया वर्ल्ड बनीं जबकि पूजा चितगोपीकर मिस इंडिया अर्थ बनीं हैं.

22 वर्षीय पूजा गुप्ता उभरती हुई लेखिका भी हैं और उनके शौक हैं- योग, घुड़सवारी और ड्राइंग. दूसरी ओर 24 वर्षीय सारा जेन डियास चैनल वी की एंकर हैं.

मिस इंडिया-अर्थ पूजा चितगोपीकर न्यूज़ीलैंड में मेडिकल की छात्रा हैं और वर्ष 2002 में उन्होंने मिस इंडिया-न्यूज़ीलैंड का ख़िताब जीता था.

कार्यक्रम

मिस इंडिया के लिए 25 प्रतियोगियों को फ़ाइनल राउंड के लिए चुना गया था. लेकिन इनमें से बाज़ी मारी पूजा गुप्ता ने. भव्य समारोह के दौरान लारा दत्ता, तुषार कपूर और कोइना मित्रा ने डांस आइटम पेश किया.

समारोह के एंकर थे साजिद ख़ान और मोना सिंह. वैसे ग्लैमर की दुनिया में इस प्रतियोगिता का ख़ासा महत्व बढ़ गया है.

मिस इंड़िया में जीतने वाली क़रीब-क़रीब सभी लड़कियाँ बॉलीवुड में भी अपना हाथ आज़माती हैं. ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और दीया मिर्ज़ा ने तो विश्व सुंदरी प्रतियोगिताओं में भी अपना जलवा बिखेरा था.

और आज ये सुंदरियाँ बॉलीवुड में भी स्थापित हो चुकीं हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>