|
दिल्ली की नेहा बनीं मिस इंडिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली की नेहा कपूर को वर्ष 2006 के लिए 'मिस इंडिया यूनिवर्स' चुना गया है. शनिवार को मुंबई में हुई पॉण्ड्स फ़ेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता के अंतिम दौर के बाद इसकी घोषणा की गई. इसके अलावा नताशा सूरी को 'मिस इंडिया वर्ल्ड' और अमृता पाथकी को 'मिस इंडिया अर्थ' चुना गया है. ये दोनों ही मुंबई की निवासी हैं. भारत की सबसे बड़ी इस सौंदर्य प्रतियोगिता के कई और ख़िताबों की भी घोषणा की गई है. मिस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाली 22 वर्षीय नेहा कपूर को मिस फ़ोटोजेनिक, मिस फ़्रेश फ़ेस, और मिस ब्यूटीफ़ुल इस्माइल के भी ख़िताब मिले. नेहा आहूजा को मिस ब्यूटीफ़ुल स्किन, मोंटू तोमर को मिस-10, नेहा मिश्रा को मिस टैलेंटेड और मिनाक्षी करण को मिस वेलनेस का ख़िताब दिया गया. इसके अलावा तान्या वकील को मिस कैटवॉक और मिस आयरन मेडन का ख़िताब दिया. पहले तीन प्रतियोगियों को अब भारत की ओर से मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और मिस अर्थ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौक़ा मिलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मुस्लिम युवती बनीं मिस इंग्लैंड06 सितंबर, 2005 | मनोरंजन ग्लेबोवा को मिला मिस यूनिवर्स का ताज31 मई, 2005 | मनोरंजन ताज की लाज नहीं रखने पर मिली सज़ा28 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन अमृता थापर बनीं मिस इंडिया27 मार्च, 2005 | मनोरंजन पेरु सुंदरी मारिया बनी मिस वर्ल्ड04 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन ऑस्ट्रेलिया की जेनिफ़र हॉकिंस मिस यूनिवर्स02 जून, 2004 | मनोरंजन तनुश्री को मिस इंडिया 2004 ताज28 मार्च, 2004 | मनोरंजन अफ़ग़ान सुंदरी चली इतिहास रचने24 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||