|
आइसलैंड की सुंदरी बनी मिस वर्ल्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आइसलैंड की सुंदरी उन्नुर बिरना विल्हमडोट्टिर ने मिस वर्ल्ड 2005 का ख़िताब जीत लिया है. चीन के सान्या सिटी में आयोजित प्रतिस्पर्द्धा के फ़ाइनल मुक़ाबलों में निर्णायक मंडल ने विल्हमडोट्टिर को इस साल का मिस वर्ल्ड घोषित किया. निर्णायक मंडल में मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की प्रमुख जूलिया मोर्ले और नौ पूर्व मिस वर्ल्ड शामिल थीं. दूसरे नंबर पर मेक्सिको सुंदरी डैफ़ने मोलिना लोना और तीसरे नंबर पर पोर्तोरिको सुंदरी इंग्रिड मैरी रिवेरा सांतोस रहीं. लगातार तीसरे वर्ष चीन में आयोजित इस प्रतिस्पर्द्धा में इस बार 102 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था. फ़ाइनल मुक़ाबलों में शामिल सुंदरियो का चयन दुनिया भर के टेलीविज़न दर्शकों की वोटिंग के आधार पर किया गया था. मिस वर्ल्ड का ताज पाने वाली उन्नुर बिरना विल्हमडोट्टिर 19 साल की हैं. रिक्येविक में पैदा हुई विल्हमडोट्टिर एंथ्रपॉलोजि की छात्रा रही हैं और आगे उनका इरादा क़ानून की डिग्री लेकर वकालत करने का है.
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||