BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 अप्रैल, 2007 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साँवरिया के साज़ से गानों की बरसात
संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म में गानों पर ख़ासा ज़ोर होता है
हम दिल दे चुके सनम, देवदास जैसी संगीतमय फ़िल्मों के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली की नई फ़िल्म साँवरिया में कितने गाने होंगे. इस बात को लेकर इस समय बॉलीवुड में चर्चा गर्म हैं.

जानकारों की मानें तो कम से कम 12 गाने तो इस फ़िल्म में होंगे ही. वैसे इस बात में दम भी दिखता है क्योंकि गीतकार समीर ने अकेले इस फ़िल्म के आठ गाने लिखे हैं.

और आजकल तो ये चलन आम है कि एक फ़िल्म में कई गीतकारों से गाने लिखवाए जाते हैं. ब्लैक के बाद संजय लीला भंसाली साँवरिया बना रहे हैं.

इस फ़िल्म को लेकर अभी से लोगों में उत्साह बन गया है. क्योंकि इस फ़िल्म से इंडस्ट्री में क़दम रख रहे हैं ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम.

पीढ़ियों की कहानी

ये फ़िल्म तीन पीढ़ियों की कहानी है. फ़िल्म में रणबीर कपूर और सोनम के अलावा बेगम पारा, ज़ोहरा सहगल तो है ही. साथ में संजय लीला भंसाली के प्रिय सलमान ख़ान और रानी मुखर्जी भी हैं.

संजय के प्रिय सलमान भी इस फ़िल्म में हैं

इस फ़िल्म के संगीतकार हैं मोंटी शर्मा. जिन्होंने ब्लैक में बैकग्राउंड म्यूज़िक दिया था. संजय लीला भंसाली ब्लैक में उनके काम से काफ़ी ख़ुश थे और उन्होंने उनके काम को देखते हुए साँवरिया में मौक़ा दिया है.

दूसरी ओर इस फ़िल्म के लिए आठ गाने लिखने वाले समीर भी काफ़ी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना उनके लिए सुखद भी है और महत्वपूर्ण भी.

वैसे समीर ने देवदास में रासलीला वाला गाना लिखा था. लेकिन उन्हें भी इसका अंदाज़ा नहीं था कि संजय भंसाली अपनी नई फ़िल्म के लिए उनसे इतने गाने लिखवाएँगे.

समीर का दावा है कि संजय लीला भंसाली ने इस फ़िल्म में ख़ास अंदाज़ में गाने रिकॉर्ड किए हैं. इनमें से ज़्यादातर हैं तो प्रेम गीत लेकिन अंदाज़ नया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाप बड़ा या भैया
07 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
सुपरमैन के कपड़ों की नीलामी
08 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
स्पाइडरमैन- थ्री की दस्तक
06 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
प्यार की अलग भाषा है....
06 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>