|
'प्रोवोक्ड की भूमिका दिल को छू गई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का कहना है कि उन्होंने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बनी फ़िल्म प्रोवोक्ड इसलिए स्वीकार की क्योंकि ये भूमिका उनके दिल को छू गई. ऐश्वर्या राय प्रोवोक्ड के प्रीमियर के लिए मंगलवार को लंदन आईं. प्रोवोक्ड भारतीय मूल की एक ब्रितनी महिला किरणजीत आहलूवालिया की असल कहानी पर आधारित हैं और इसे जगमोहन मूंदड़ा ने निर्देशित किया है. ऐश्वर्या राय ने कहा, "मुझे लगा कि ये कहानी दुनिया को बतानी चाहिए. ये एक ऐसा मुद्दा है कि जो हमारे पड़ोस में भी होता है, परिवार में भी होता है पर चर्चा नहीं होती." किरणजीत को ब्रिटेन में 1989 में अपने पति को मारने के आरोप में उम्र क़ैद की सज़ा दी गई थी. प्रोवोक्ड में ऐश्वर्या के अलावा नंदिता दास, मीरिंडा रिचर्डसन,रॉबी कॉलट्रेन और ब्रितानी टीवी धारावाहिक इस्टएंडर्स के अभिनेता स्टीव मैक्कफ़ैड्डन ने काम किया है. असल कहानी प्रोवोक्ड किरणजीत आहलूवालिया की आत्मकथा पर आधारित है. इसमें किरणजीत ने बताया है कि कैसे 10 वर्षों तक उनके पति ने उन्हें प्रताड़ित किया और बलात्कार किया. वर्ष 1989 में किरण के पति ने उन्हें जलाने की धमकी दी थी. जिसके बाद उन्होंनें अपने पति को आग लगा दी. किरणजीत पर हत्या का आरोप लगाया गया और उन्हें उम्र क़ैद की सज़ा हुई. इसके बाद साउथहॉल ब्लैक सिस्टर्स नाम की एक संस्था ने किरणजीत का का मामला उठाया और 1992 में उनकी सज़ा ख़त्म कर दी गई. इस मामले के बाद ब्रिटेन में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए नया |
इससे जुड़ी ख़बरें गुरिंदर के ऐश और अभिषेक15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की हुई सगाई14 जनवरी, 2007 | पत्रिका प्रभावहीन रही मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस08 मई, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||