BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 अप्रैल, 2007 को 10:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन के नक्शे पर बॉलीवुड की छाप

नमस्ते लंदन
बिग बेन जैसे कई जगहों पर हिंदी फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है
अगर आप लंदन आएँ और उसी जगह घूमना चाहें या फ़ोटो खिंचवाना चाहें जहाँ शाहरुख़ या सलमान ख़ान ने शूटिंग की हो, तो आपके लिए ख़ास 'बॉलीवुड मूवी मैप' तैयार किया गया है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, कभी खुशी कभी ग़म, मुझसे दोस्ती करोगे, नमस्ते लंदन... कई हिंदी फ़िल्में का ताना-बाना इस शहर के इर्द-गिर्द बुना जा चुका है.

लंदन और बॉलीवुड का रिश्ता काफ़ी गहरा है. इसी रिश्ते को और मज़बूत करने के लिए विज़िट लंदन और फ़िल्म लंदन ने बॉलीवुड मूवी मैप नाम से एक विशेष नक्शा तैयार किया है.

इस नक्शे में लंदन के मुख्य आकर्षणों को दिखाया गया है लेकिन साथ ही नक्शे में ये भी लिखा गया है कि किस मुख्य आकर्षण या स्थान पर किस हिंदी फ़िल्मों की शूटिंग हुई है.

लंदन आई, ट्रैफ़ेल्गर स्क्वेयर, वाटरलू ब्रिज, पिकैडली सकर्स.. लंदन की कुछ ऐसी जानी-मानी जगहें हैं जो कई फ़िल्मों में आपको दिख जाएँगी.

नक्शा
जिन जगहों पर हिंदी फ़िल्मों की शूटिंग हुई है, उन्हें शामिल करते हुए लंदन बॉलीवुड नक्शा बनाया गया है

मिनी पंजाब कहे जाने वाले लंदन के साउथहॉल इलाक़े में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे (डीडीएलजे) के कई दृश्य फ़िल्माए गए थे. काजोल का घर यहाँ दिखाया गया था.

जबकि यहाँ का ऐतिहासिक ट्रैफ़ेल्गर स्क्वेयर सलामे इश्क़, डीडीएलजे, आप की ख़ातिर में दिखाई दिया है.

जबकि कभी खुशी कभी ग़म हाइड पार्क, पिकैडली सर्कस, ब्रिटिश म्यूज़ियम, ऑस्टरली पार्क जैसी जगहों पर शूट हुई थी.

लंदन पसंदीदा जगह

अगर थोड़ा और पीछे जाएँ तो यश चोपड़ा की श्रीदेवी-अनिल कपूर अभिनीत लम्हे में भी लंदन की झलक देखने को मिलती है.

इस वर्ष आने वाली फ़िल्म झूम बराबर झूम में अभिषेक बच्चन और प्रीति ज़िंटा भी लंदन के वाटरलू ब्रिज पर नाचते-गाते नज़र आएँगे.

हिंदी फ़िल्मों में विदेशों में शूटिंग करने का चलन पुराना है. दिल्ली के चाँदनी चौक या मुंबई की चौपाटी से सीधे हीरो-हीरोइन स्विट्ज़रलैंड की वादियों में पहुँच जाते हैं.

साठ के दशक में राज कपूर ने विदेशों में फ़िल्मों की शूटिंग के चलन को बढ़ावा दिया और 90 के दशक में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे ने इस रुझान को एक बार फिर हवा दी.

विदेशी लोकेशनों में लंदन भारतीय फ़िल्मों का पसंदीदा शहर बन कर उभरा है. पिछले वर्ष ही लंदन में क़रीब 40 हिंदी फ़िल्मों की शूटिंग लंदन में हुई है.

लंदन में शूट हुई कुछ मुख्य फ़िल्में
झूम बराबर झूम( रिलीज़ नहीं हुई)
नमस्ते लंदन
भागमभाग
सलाम-ए-इश्क़
कभी खुशी कभी ग़म
बाबुल
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे
बाग़बान
लम्हे

लंदन में बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय मूल के लोगों के चलते हिंदी फ़िल्में यहाँ काफ़ी लोकप्रिय हैं.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन भी हाल के अपने भारत दौरे के तहत ख़ास तौर पर मुंबई के यशराज़ स्टूडियो गए और काफ़ी वक्त बिताया था.

लंदन में अक्सर बॉलीवुड के बड़े सितारों का आना-जाना लगा रहता है. पिछले एक हफ़्ते के दौरान ही हिंदी फ़िल्मों के कई बड़े सितारे- अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और ऐश्वर्या राय लंदन में थीं.

'फ़िल्म लंदन' के मुताबिक़ पिछले वर्ष ब्रिटेन में में रिलीज़ होने वाली कुल फ़िल्मों में से 16 फ़ीसदी भारतीय फ़िल्में थीं जिनमें कुल एक करोड़ बीस लाख पाउंड की कमाई हुई.

लंदन में आर्थिक और सांस्कृतिक स्तर पर बॉलीवुड के योगदान को देखते हुए ही फ़िल्म लंदन और विज़िट लंदन ने मिलकर बॉलीवुड मैप तैयार किया है.

लंदन में फ़िल्माई जाने वाली भारतीय फ़िल्मों की शूटिंग में फ़िल्म लंदन मदद करता है. जबकि विज़िट लंदन शहर की आधिकारिक पर्यटक संस्था है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>