|
सुपरमैन के कपड़ों की नीलामी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्तर के दशक की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सुपरमैन में भूमिका निभाने वाले क्रिस्टोफ़र रीव की पोशाक एक नीलामी में एक लाख़, 15 हजार डॉलर में बिकी. इस नीलामी का आयोजन फिल्मों के इतिहास पर काम करने वाली एक कंपनी ने किया था. प्रतीकचिन्हों की इस नीलामी में फ़िल्म और टेलीविज़न के कुछ पोस्टर और पटकथाएँ 20 लाख़ डॉलर में बिकीं. सुपरमैन की पोशाक उम्मीद के विपरीत लगभग दोगुने मूल्य पर बिकी. उल्लेखनीय है कि सुपरमैन की भूमिका निभाने वाले क्रिस्टोफ़र रीव का वर्ष 2004 में निधन हो गया था. नीलामी में 1979 की फिल्म 'एलियन' में दूसरे ग्रह के प्राणी वाली पोशाक और 'बैटमैन' फ़िल्म का ‘बैटसूट’ भी बेचा गया. 1995 में बनी फिल्म 'बैटमैन फॉर एवर' का ‘बैटसूट’ 63 हज़ार 250 डॉलर में और 'एलियन' की पोशाक एक लाख़, 26 हज़ार पाँच सौ डॉलर में बिकी. 1938 में बनी फ़िल्म “द विज़र्ड ऑफ ओज़” की एक दुर्लभ पोशाक एक लाख़,15 हजार डॉलर में बिकी. | इससे जुड़ी ख़बरें सदा के लिए सो गया 'सुपरमैन'11 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना सुपरमैन के जीवन पर वीडियो देखें11 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका सुपरमैन के कपड़ों की नीलामी31 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||