BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 अक्तूबर, 2004 को 09:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सदा के लिए सो गया 'सुपरमैन'
सुपरमैन
सुपरमैन सीरिज़ की फ़िल्में काफ़ी लोकप्रिय रहीं
सत्तर और अस्सी के दशक में 'सुपरमैन' की भूमिका निभाने वाले जाने-माने अभिनेता क्रिस्टोफ़र रीव का रविवार को न्यूयॉर्क में निधन हो गया.

रीव काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे और उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ.

सिर्फ़ 52 वर्ष के रीव पिछले नौ वर्षों से लकवाग्रस्त थे, 1995 में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरकर उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूट गई थी जिसके बाद से उनका बाक़ी जीवन व्हीलचेयर पर ही गुज़रा.

एक एक्शन हीरो जो मामूली हीरो नहीं बल्कि सुपरमैन था, ऊँची से ऊँची और लंबी से लंबी छलाँग लगा सकता था, दरअसल कुछ भी कर सकता था, सिर्फ़ एक कुर्सी पर सिमटकर रह गया.

सुपरमैन के चरित्र और दुर्घटना के बाद रीव का जीवन, बहुत ही नाटकीय रूप से एक-दूसरे के विपरीत थे, इस बात ने बहुत से लोगों के दिल को छुआ और उनके प्रति लोगों के हृदय में गहरी सहानुभूति थी.

क्रिस्टोफर रीव
क्रिस्टोफ़र रीव ने 1998 में भी एक फ़िल्म में अभिनय किया था

रीव इस हादसे के बाद से रीढ़ की हड्डी की चोट के मरीज़ों के कल्याण के लिए काम करने लगे थे, उन्होंने इस मामले में रिसर्च के लिए काफ़ी धन भी जुटाया था.

बाद के दिनों में लकवाग्रस्त शरीर में थोड़ी हरकत शुरू हुई थी और उन्होंने 1998 में एक फ़िल्म में अभिनय भी किया था.

'रियर विंडो' नाम की थ्रिलर फ़िल्म में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था जो व्हीलचेयर पर बैठा खिड़की से बाहर देखता रहता है और उसे भ्रम हो जाता है कि उसके पड़ोसी की हत्या हो गई है.

अफ़सोस

'सुपरमैन' की मौत से उनके लाखों प्रशंसकों को दुख तो पहुँचा ही है, उनकी पत्नी और उनके साथ काम कर चुके हॉलीवुड के कलाकारों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

सुपरमैन रीव पत्नी के साथ
रीव ने नौ साल व्हीलचेयर पर गुज़ारे

रीव 1978 में 'सुपरमैन' श्रृंखला की पहली फ़िल्म के ज़रिए चर्चा में आए, बच्चों और नौजवानों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो गए.

1978 से पहले तक 'सुपरमैन' सिर्फ़ कार्टून कैरेक्टर होता था लेकिन क्रिस्टोफ़र रीव ने उसे पर्दे पर जीवित कर दिया तो लोग वाह-वाह कर उठे.

कार्टून वाले सुपरमैन से रीव का चेहरा काफ़ी मिलता था और उनकी मज़बूत कद-काठी भी फिल्म निर्माता को भा गई, एक-एक करके सुपरमैन सीरिज़ की तीन फ़िल्में बनीं जिन्होंने कुल मिलाकर 3 करोड़ डॉलर का कारोबार किया.

'सुपरमैन' फिल्मों के निर्देशक माइकल विनर ने कहा, "रीव की ज़िंदगी विकलांगता से संघर्ष की एक मिसाल के रूप में याद रखी जाएगी."

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद थी कि एक दिन वे फिर से अपने पैरों पर चलने लगेंगे लेकिन उनकी मौत ने हमारी आशाओं को झुठला दिया, बहुत बुरा हुआ."

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>