|
ब्रूस ली पर ख़ास टीवी सीरीज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्शल आर्ट के उस्ताद माने जाने वाले और अभिनेता भी रहे ब्रूस ली के कुछ ख़ास अंदाज़ दिखाने के लिए चीनी सरकारी टेलीवीज़न एक ख़ास सीरीज़ तैयार कर रहा है. ब्रूस ली पर विशेष कार्यक्रम बनाने को इस मायने में देखा जा रहा है कि बीजिंग में 2008 में होने वाले ओलंपिक के मद्देनज़र अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं. 'द लेजेंड ऑफ़ ब्रूस ली' नाम की इस टीवी सीरीज़ को दक्षिणी चीन में फ़िल्माया जा रहा है. ब्रूस ली का जन्म अमरीका के सैनफ्रांसिस्को शहर में हुआ था और उन्होंने करीब 40 फ़िल्मों में काम किया. मार्शल आर्ट पर बनी फ़िल्मों - फ़िस्ट्स ऑफ़ फ़्यूरी, एंटर द ड्रेगन, द चाईनीज़ कनेक्शन और रिटर्न ऑफ़ द ड्रैगन ने ब्रूस ली का नाम सिने जगत में स्थापित किया था. ब्रूस ली पर बन रही ख़ास सीरीज़ में अभिनेता चैन कवाक-क्वान ने काम किया है. पाँच साल पहले चीन के ग्वानडॉंग प्रांत में ब्रूस ली की याद में एक संग्रहालय भी शुरू किया गया था. ब्रूस ली के पिता और दादा इसी प्रांत में पैदा हुए थे लेकिन ली ख़ुद यहाँ केवल एक बार आए थे जब वो पाँच वर्ष के थे. ब्रूस ली की 1973 में मस्तिष्क की सूजन से मौत हो गई थी. उस समय वे केवल 32 साल के थे. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक 30 लाख पाउंड की लागत से ब्रूस ली पर बनी सीरीज़ का कुछ हिस्सा अमरीका और हॉंगकॉंग में भी फ़िल्माया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में समलैंगिकता पर टीवी कार्यक्रम05 अप्रैल, 2007 | पत्रिका बीजिंग में अंग्रेज़ी सुधारो अभियान15 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका हाँगकॉंग में ब्रूस ली की मूर्ति लगेगी25 जुलाई, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||