|
हाँगकॉंग में ब्रूस ली की मूर्ति लगेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कूंग फ़ू फ़िल्मों के स्टार ब्रूस ली के 65 वें जन्मदिन पर हॉंगकॉंग में उनकी एक मूर्ति लगाई जाएगी. काँसे की बनी ये मूर्ति नवंबर महीने में लगाई जाएगी जिसके लिए ब्रूस ली के प्रशंसकों से उनकी पसंद पूछी जा रही है. ब्रूस ली के प्रशंसक इंटरनेट पर तीन तरह के डिजाइनों में से अपनी पसंद बता सकते हैं. ब्रूस ली का जन्म तो अमरीका में हुआ था लेकिन वे बचपन में ही हॉंगकॉंग चले आए थे. 1973 में केवल 32 वर्ष की आयु में दिमाग़ की नस फटने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. समारोह हॉंगकॉंग का ब्रूस ली क्लब पहले तो अपने हीरो के लिए एक संग्रहालय बनाना चाहता था लेकिन धन नहीं जुट पाने के कारण उसे अपना इरादा छोड़ना पड़ा. अब इस क्लब के लोगों को ब्रूस ली की मूर्ति से काफ़ी उम्मीदें हैं और उनका कहना है कि दो मीटर ऊँची ये मूर्ति दुनिया में सार्वजनिक स्थान पर ब्रूस ली की पहली मूर्ति होगी. वैसे बोस्निया के मोस्टार शहर में भी नवंबर महीने में ही ब्रूस ली की एक प्रतिमा लगाने की बात हो रही है. मार्शल आर्ट पर बनी ब्रूस ली की चार फ़िल्मों - फ़िस्ट्स ऑफ़ फ़्यूरी, एंटर द ड्रेगन, द चाईनिज़ कनेक्शन और रिटर्न ऑफ़ द ड्रैगन ने ब्रूस ली का नाम सिने जगत में स्थापित कर दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||