BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 जून, 2007 को 17:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आख़िर मान ही गए संजय के 'देवदास'

संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली चाहते हैं कि ओम शांति ओम और साँविरया की टक्कर न हो
संजय लीला भंसाली ने अपनी फ़िल्म साँवरिया की रिलीज़ के बारे में ख़ुद शाहरुख़ ख़ान से बात की है. दरअसल इस साल साँवरिया के साथ दीवाली के दिन शाहरुख़ ख़ान की ‘ओम शांति ओम’ भी रिलीज़ हो सकती है.

भंसाली ‘देवदास’ के हीरो से ये गुज़ारिश करने गए थे कि अगर हो सके तो वो ओम शांति ओम को साँवरिया के सामने न लगाएँ. भंसाली अपनी फ़िल्म में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को लांच कर रहे हैं.

इस वजह से और साँवरिया के 40 करोड़ रुपए के बजट के चलते भी साँविरया का चलना बेहद ज़रूरी है. अगर ओम शांति ओम से टक्कर न हो तो संजय लीला भंसाली की फ़िल्म को तगड़ी ओपनिंग मिल सकती है.

शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली को आश्वासन दिया कि वो अपनी टीम के साथ इस बात पर सलाह-मशविरा करेंगे और ओम शांति ओम को साँवरिया से पहले या बाद में लाने की कोशिश करेंगे.

ओम शांति ओम की निर्देशक फ़राह ख़ान ने बताया कि संजय लीला भंसाली शाहरुख़ ख़ान से मिलने उनके सेट पर आए थे. भंसाली भी उस दिन वहीं शूटिंग कर रहे थे.

फ़राह खान ने बताया, "ओम शांति ओम की रिलीज़ की सही तारीख़ तो शाहरुख़ ख़ान को तय करनी है. यानी 14 या 15 अक्तूबर और नौ नवंबर के बीच कभी भी. इस वक़्त शाहरुख़ लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मना रहे हैं. लंदन से लौटने पर रिलीज़ की तारीख़ तय होगी."

*****************************************************************
बरकरार है पिता-पुत्र का प्रेम

भले ही अख़बरों में कितनी ही ख़बरें छपें और टेलीविज़न चैनलों पर कितनी भी कहानियाँ आएँ, इस बात में ज़रा भी सच्चाई नहीं है कि आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की सगाई हो गई है.

वैसे ही ये बात सौ फ़ीसदी ग़लत है कि यश चोपड़ा ने आदित्य चोपड़ा को अपनी जायदाद और बिज़नेस से अलग करने की सोच ली है क्योंकि आदित्य अपनी बीवी पायल को घर लाने की बात नहीं मान रहे हैं.

यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही हैं

दरअसल, यश चोपड़ा और उनकी पत्नी आदित्य की शादी टूट जाने से ख़ुश नहीं हैं. मगर ये बात ग़लत है कि उसे लेकर आदित्य को खानदान और बिज़नेस से हटाया जा रहा है.

जो लोग परिवार को जानते हैं, उनका कहना है कि अगर यश चोपड़ा को प्रेम कहानी बनाना सबसे पसंद है तो उससे भी कहीं ज़्यादा पसंद है आदित्य.

आदित्य मानों अपने पापा की आँखों का तारा है. उन्हें क्रिकेट खेलते वक़्त अगर थोड़ी सी चोट भी लग जाए या सर्दी ज़ुकाम हो जाए तो यश चोपड़ा तड़प उठते हैं.

जहाँ तक रानी और आदित्य की बात है, कल को कुछ भी हो सकता है. मगर अभी तक उनके बीच कोई रोमांस की बात नहीं है. जी हाँ, आदित्य और रानी अच्छे दोस्त हैं.

वैसे दोस्त नहीं जैसे दो प्यार करने वाले एक्टर अपने आप को कहते हैं बल्कि वाकई में अच्छे दोस्त. मगर उससे ज़्यादा उनके बीच में ऐसी कोई भी बात नहीं. ये बात हमें ऐसे इंसान से मालूम चली जिनसे आदित्य कोई भी बात नहीं छिपाते हैं.

मीडिया के अनुसार जिस दिन रानी और आदित्य की ‘सगाई’ हो रही थी, उस दिन असल में रानी मुखर्जी फ़िल्म लागा चुनरी में दाग के लिए कर शूटिंग रही थीं.

ये आदित्य चोपड़ा की ही फ़िल्म है. फ़िल्म की शूटिंग यशराज स्टूडियो में ही हो रही थी. ऐसी ग़लत ख़बरें फैलाएँगे तो लोग यही कहेंगे, ‘लागा मीडिया की चुनरी में दाग’.

*****************************************************************

हिमेश रेशमिया ने माँगी माफ़ी

हिमेश रेशमिया ने आख़िर निर्माता बोनी कपूर से माफ़ी माँग ली. बोनी कपूर की फ़िल्म ‘मिलेंगे मिलेंगे’ के लिए हिमेश ने एक गाना रिकॉर्ड किया था जिसे फ़िल्माया जाना बाक़ी था.

हिमेश रेशमिया ने बोनी कपूर से माफ़ी माँगी है

लेकिन गाना फ़िल्माया जाए उससे पहले ही हिमेश को एक फ़िल्म में अभिनय करने का मौक़ा मिल गया.

बतौर हीरो जब हिमेश की पहली फ़िल्म ‘आप का सुरूर’ की कहानी पर काम होने लगा तो हिमेश को लगा कि बोनी कपूर की फ़िल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया गाना ‘तन्हाइयाँ’ उनकी अपनी फ़िल्म की कहानी में फ़िट बैठता है.

बोनी कपूर की अनुमति लिए बग़ैर ही हिमेश ने वो गाना अपनी फ़िल्म के लिए इस्तेमाल कर लिया और कैसेट में भी डाल दिया. बोनी कपूर को गुस्सा तो आना ही था.

इसलिए पिछले हफ़्ते उन्होंने फ़िल्म की म्यूज़िक कंपनी टी-सिरीज़ से फ़िल्म के गानों की बिक्री और रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए अदालत जाने की बात की.

तब टी-सिरीज़ के भूषण कुमार ने हिमेश और बोनी कपूरी की मीटिंग रखवाई. बातचीत में हिमेश ने बोनी कपूर से माफ़ी माँगी. तब बोनी कपूर ने कोर्ट में जाने की बात को भुला दिया. दोनों की दोबारा दोस्ती हो गई.

*****************************************************************

अब ये बात आम जनता भी समझने लगी है. वैसे तो फ़िल्म कलाकार मीडिया को दूर रखते हैं लेकिन जब उनकी कोई फ़िल्म रिलीज़ हो रही हो तो बुला-बुला कर उन्हें इंटरव्यू देते हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रोमांस एक साल से चल रहा था मगर उनकी सगाई की घोषणा तब की गई जब उनकी गुरु रिलीज़ हुए दो दिन ही हुए थे.

गुरु रिलीज़ होने के कुछ दिन बाद ही ऐश्वर्या और अभिषेक की सगाई हो गई थी

शायद दोनों को ऐसा लगा कि सगाई की बात से गुरु की कमाई बढ़ जाएगी. कुछ जगहों पर तो कमाई बढ़ी भी होगी मगर कहने का मतलब है कि कलाकार मीडिया को इस्तेमाल करना ख़ूब जानते हैं.

शादी के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या ने मीडिया को ख़ूब चक्कर खिलवाए मगर उनसे बात नहीं की. फिर जब झूम बराबर झूम की रिपोर्ट अच्छी नहीं आई तो शादी के बाद अभिषेक का पहला इंटरव्यू अख़बार में छप गया.

इस इंटरव्यू से फ़िल्म को कोई बढ़ावा नहीं मिला मगर अभिषेक की तो कोशिश यही रही होगी. इन दोनों मामलों में अभिषेक का नाम आता है लेकिन वैसे सारे कलाकार मीडिया का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

और यही है ख़तरे की बात. क्योंकि अब जनता भी होशियार हो गई है. लोगों को पता चल गया है कि जब कोई फ़िल्म रिलीज़ होती है तो हर अख़बार, पत्रिका, टेलीविज़न और रेडियो चैनल में कलाकारों का इंटरव्यू चलता है वरना नहीं.

इसलिए वो दिन दूर नहीं जब लोग इंटरव्यू पढ़ना बंद कर देंगे.

*****************************************************************

शाहरुख़ सबसे आगे

शाहरुख़ खान ने अभिनेताओं में सबसे ज़्यादा सर्विस कर भरा है

अगर ऋतिक रोशन फ़िल्म उद्योग के सबसे ज़्यादा आयकर देने वाले अभिनेता थे तो सब से ज़्यादा सर्विस टैक्स भरने वाले अभिनेता हैं शाहरुख़ ख़ान.

इसका मतलब है कि शाहरुख़ ख़ान के विज्ञापन सबसे ज़्यादा और सबसे महंगे हैं.

ज़्यादा सर्विस टैक्स भरने वालों में अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन के नाम भी हैं.

लेकिन शाहरुख़ ख़ान के नाम से नीचे. सचिन तेंदुलकर भी शाहरुख़ से कम सर्विस टैक्स भरते हैं.

*****************************************************************

निंबस ने ख़रीदे राइट्स

फ़िल्म नक़ाब के वर्ल्ड राइट्स निंबस ने खरीद लिए हैं.

इसका मतलब है कि अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी नक़ाब को निंबस सारी दुनिया के थिएटर में रिलीज़ करेगा.

इस फ़िल्म के सैटेलाइट और वीडियो अधिकार भी निंबस के पास हैं. ये पहली फ़िल्म है जिस के वर्ल्ड राइट्स निंबस ने खरीदे हैं.

इस फ़िल्म में बॉबी देयोल, अक्षय खन्ना हैं तो नायिका हैं उर्वशी शर्मा. अक्षय खन्ना से याद आया. अक्षय कहते हैं कि अब वो मूडी नहीं रहे, एक समय था जब बहुत मूडी था लेकिन अब ऐसा नहीं है.

अमिताभ बच्चनअमिताभ का वॉक आउट
पहले जॉनी वॉकर की कहानी इतनी पसंद आई लेकिन बाद में क्या हुआ..
सनी, धर्मेंद्र और बॉबीये तो बिज़नेस है...
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी ने फ़िल्म 'अपने' के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं. लेकिन..
अमृता राव और शाहिद कपूरविवाह के बाद 'बलवान'
विवाह के बाद 'बलवान' हुए शाहिद कपूर क्या पहल करने जा रहे हैं?
तब्बूख़ुश हुईं तब्बू
करण जौहर ने तब्बू को ऐसी क्या सलाह दे डाली कि वे गदगद हो उठीं.
सलमान खानघर बैठे सल्लू मियाँ
सलमान ख़ान आजकल घर बैठे हुए हैं. फ़िल्म की शूटिंग नहीं कर रहे. लेकिन क्यों.
चीनी कमचीनी कम से परेशानी
चीनी कम रिलीज़ के लिए तैयार है लेकिन क्यों हैं परेशान इसके निर्माता.
रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ानहम-तुम की क़रीबी?
सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी के दोस्तों ने दोनों को क़रीब लाने की ठानी.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़्रीमैन ही निभाएँगे मंडेला की भूमिका
24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कविता कृष्णमूर्ति के साथ 'एक मुलाक़ात'
24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैं एक्शन फ़िल्में करते करते थक गया हूँ'
24 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग ब्रदर में मैक्सिको का 'अपमान'
23 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
किंग ख़ान ने किया क़िले का उदघाटन
22 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नंग-धड़ंग रहने की ख़्वाहिश
22 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'रानी-आदित्य की सगाई की ख़बर ग़लत'
20 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>