BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 जून, 2007 को 06:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़्रीमैन ही निभाएँगे मंडेला की भूमिका
मॉर्गन फ़्रीमैन
मॉर्गन फ़्रीमैन रोल के सिलसिले में नेल्सन मंडेला से भी मिले हैं
हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ़्रीमैन आने वाली फ़िल्म ‘द ह्यूमन फ़ैक्टर’ में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की भूमिका निभाएँगे.

चार साल पहले शेखर कपूर की फ़िल्म में भी मॉर्गन फ़्रीमैन नेल्सन मंडेला का किरदार निभाने वाले थे लेकिन फ़िल्म अभी तक शुरू भी नहीं हो पाई है.

फ़िल्म द ह्यूमन फ़ैक्टर लेखक जॉन कार्लिन की किताब पर आधारित है. 70 वर्षीय मॉर्गन फ़्रीमैन इस फ़िल्म का सह-निर्माण भी कर रहे हैं.

फ़िल्म की कहानी 1995 के रग्बी वर्ल्ड कप के आस-पास घूमती है जब इस प्रतियोगिता की मेज़बानी कर नेल्सन मंडेला ने देश में गोरे और काले समुदायों के बीच सदभाव बनाने की कोशिश की थी.

ऑस्कर पुरस्कार विजेता फ़्रीमैन का कहना है कि नेल्सन मंडेला की भूमिका करना बड़े गौरव की बात है. नेल्सन मंडेला ने 1999 में राष्ट्रपति पद छोड़ दिया था.

नेल्सन मंडेला से फ़िल्म के बारे में चर्चा करने के लिए मॉर्गन फ़्रीमैन पिछले वर्ष दक्षिण अफ़्रीका गए थे.

वर्ष 2005 में मिलियन डॉलर बेबी के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के लिए ऑस्कर जीत चुके मॉर्गन फ़्रीमैन कहते हैं, मैं नेल्सन मंडेला को निजी तौर पर जानता हूँ और विश्व परिदृष्य पर उनकी मौजूदगी से मैं प्रभावित हूँ.

फ़िल्म का निर्माण फ़्रीमैन की कंपनी रेवेलेशन्स एंटरटेनमेंट कर रही है.

वर्ष 2003 में भारत के निर्देशक शेखर कपूर ने भी नेल्सन मंडेला पर एक फ़िल्म की घोषणा की थी जिसमें ये रोल मॉर्गन फ़्रीमैन को ही निभाना था. लेकिन ये फ़िल्म अभी अधर में ही लटकी हुई है.

शेखर कपूर की फ़िल्म नेल्सन मंडेला की आत्मकथा लॉंग वॉक टू फ़्रीडम पर आधारित है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईस्टवुड की 'मिलियन डॉलर बेबी' छाई
28 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ्रीमैन बनेंगे मंडेला
10 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>