|
मंडेला के बड़े बेटे का एड्स से निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने जानकारी दी है कि एड्स के कारण उनके बड़े बेटे महातो मंडेला का निधन हो गया है. मंडेला के बड़े बेटे 54 वर्षीय महातो मंडेला कई हफ़्तों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. उन्होंने पिछले साल के आख़िर में जोहानसबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नेल्सन मंडेला ने अपने बेटे के निधन की जानकारी देते हुए एड्स के ख़िलाफ़ संघर्ष और तेज़ करने की अपील दोहराई जिससे अफ़्रीकी देश सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. नेल्सन मंडेला के छोटे बेटे थेम्बेकिले मंडेला की मौत एक कार दुर्घटना में हो गई थी जब नेल्सन मंडेला जेल में बंद थे. उस समय रंगभेदी सरकार ने मंडेला को अपने बेटे के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं होने दिया था. अभियान नेल्सन मंडेला ने अपने बीमार बड़े बेटे महातो के साथ रहने के लिए अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.
1999 में राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद से ही नेल्सन मंडेला ने एड्स के ख़िलाफ़ अभियान में ज़ोर-शोर से हिस्सा लिया है. गुरुवार को अपने बड़े बेटे के निधन के कारणों के बारे में जानकारी देते हुए मंडेला ने कहा, "एचआईवी या एड्स के बारे में कुछ छिपाने की ज़रूरत नहीं. हमें इसे भी अन्य बीमारियों की तरह ही लेना चाहिए." मंडेला ने जब अपने बेटे की मौत के बारे में जानकारी दी, तो उस समय उनके साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद थे. मंडेला को तीन बेटियाँ भी हैं. इनमें से एक उनकी पहली पत्नी से है और दो बेटियाँ उनकी दूसरी पत्नी विनी मेडिकिज़ेला मंडेला से हैं. नेल्सन मंडेला की पहली पत्नी इवलिन का निधन पिछले साल हो गया था. महातो इवलिन के ही बेटे थे. महातो की पत्नी ज़ोंडी का निधन भी निमोनिया के कारण पिछले साल हो गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||