BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 सितंबर, 2004 को 13:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंडेला की डायरियाँ वापस लौटीं
नेल्सन मंडेला
नेल्सन मंडेला के जीवन से जुड़ी चीज़ों का संकलन किया जा रहा है
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को जेल में लिखी उनकी वे दो डायरियाँ वापस कर दी गयी हैं जो उनसे छीन ली गई थीं.

रंगभेद समय के दौरान जब मंडेला लंबी अवधि के लिए जेल में थे तो उन्होंने 1969 से 1971 के बीच कुछ पत्र लिखे थे.

इनकी प्रतियाँ रंगभेद काल में छपने वाली कुछ पत्रिकाओं के पास हैं .

मंडेला के जीवन से जुड़ी चीजों का संकलन किया जा रहा है.

इसकी शुरुआत करते हुए पूर्व पुलिस अधिकारी डोनाल्ड कार्ड ने एक समारोह में मंडेला को उनकी दो डायरियाँ सौंपी.

33 साल लंबा इंतज़ार

 आपने जो अभी देखा उसके बारे में यही कहा जा सकता है कि एक बूढ़े ने दूसरे बूढ़े को दो पुरानी नोटबुक्स दीं
नेल्सन मंडेला

कार्ड उन पुलिस अधिकारियों में से हैं जिन्होंने मंडेला और उनके कुछ साथियों के ख़िलाफ़ 1964 के एक मामले में गवाही दी थी.

कार्ड ने कहा कि उन्होंने डायरियाँ वापस करने के लिए 33 साल इंतजार किया.

कार्ड ने 1971 में ये डायरियाँ उस समय अपने कब्जे में ली थीं जब उन्हें राजनीतिक क़ैदियों के सामान की जांच करने का काम सौंपा गया था.

इस समारोह में मंडेला ने कार्ड को धन्यवाद देते हुए कहा,"आपने जो अभी देखा उसके बारे में यही कहा जा सकता है कि एक बूढ़े ने दूसरे बूढ़े को दो पुरानी नोटबुक्स दीं."

केवल दस्तावेज़ नहीं

 हमारे देश के इतिहास में बहुत कुछ भूला दिया गया है. मेरी ढलती उम्र ने मुझे भूले बिसरे लोगों से दोस्ती की और बढाया है
नेल्सन मंडेला

उन्होंने कहा कि ये डायरियाँ सिर्फ किसी क़ैदी का दस्तावेज़ नहीं बल्कि उन कहानियों और यादों को बाहर लाने की उम्मीद भी हैं जो रंगभेद काल के प्रशासन ने दबा दीं.

मंडेला ने कहा,"हमारे देश के इतिहास में बहुत कुछ भूला दिया गया है. मेरी ढलती उम्र ने मुझे भूले बिसरे लोगों से दोस्ती की और बढाया है."

मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका की पूर्ववर्ती रंगभेद सरकार के साथ काम कर चुके लोगों से अपील की कि अगर उनके पास भी इतिहास से जुडा कोई दस्तावेज़ या कोई महत्वपूर्ण धरोहर हो तो वो आगे आएं.

रंगभेद का विरोध करते हुए मंडेला ने 27 साल जेल में बिताए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>