|
बिग ब्रदर में मैक्सिको का 'अपमान' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर टीवी कार्यक्रम बिग ब्रदर का विवादों में घिरे रहना आम बात हो गई है. इस बार मुश्किल में फँसा है बिग ब्रदर का ऑस्ट्रेलियाई संस्करण. ऑस्ट्रेलिया में प्रसारित हो रहे बिग ब्रदर कार्यक्रम में एक प्रतियोगी ने मैक्सिको के झंडे पर पानी भरा गुब्बारा फेंक दिया. मैक्सिको की सरकार ने ऑस्ट्रेलिया सरकार और टीवी कार्यक्रम के निर्माताओं को बुधवार को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था. पत्र में कहा गया है, "मैक्सिको के झंडे का लंबा और गौरवमयी इतिहास है. ये कहीं भी रह रहे मैक्सिको के नागरिकों की पहचान है और उन्हें संगठित करता है. कार्यक्रम के ग़लत और असंवेदनशील प्रस्तुतिकरण से मैक्सिको दूतावास और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे मैक्सिको के लोग बहुत निराश हुए हैं." मैक्सिको सरकार अपने राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति बहुत ज़्यादा संवेदनशील है. ऑस्ट्रेलिया में बिग ब्रदर बनाने वाली कंपनी इंडेमॉल सदर्न स्टार का कहना है कि उसका उद्देश्य किसी व्यक्ति, संस्था या देश का अपमान करना नहीं था. उन्होंने इस घटना के लिए मैक्सिको सरकार से माफ़ी मांग ली है और कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा. मामला पिछले शुक्रवार को बिग ब्रदर की थीम ‘मैक्सिकन नाइट’ थी जिसमें प्रतियोगियों ने प्वाइंट हासिल करने के लिए मैक्सिको के कपड़े पहनकर ‘म्यूज़िकल चेयर’ खेली और मसालेदार ‘चिली कार्न’ खाई. बाद में, प्रतियोगियों ने एक खेल खेला जिसमें एक टीम को विपक्षी टीम की ओर से फेंके जा रहे गुब्बारों से मैक्सिको के झंडे को बचाना था. शुक्रवार की रात के कार्यक्रम का एक थीम होता है. इस बार 19 जून के कार्यक्रम का थीम मैक्सिको और उसकी सांस्कृतिक विरासत पर था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बिग ब्रदर के ऑस्ट्रेलियाई संस्करण को आलोचना झेलनी पड़ी है. पिछले महीने एक प्रतियोगी को उसके पिता का देहांत होने की ख़बर न देने पर भी कार्यक्रम आलोचना का शिकार हुआ था. इससे पहले वर्ष 2006 में दो प्रतियोगियों को एक महिला प्रतियोगी की यौन प्रताड़ना के आरोप में कार्यक्रम से निकाल दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑफ़कॉम ने की बिग ब्रदर की आलोचना25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग ब्रदर विवाद आपराधिक आरोप नहीं10 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी ने माफ़ी माँगी27 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा को रुलाने वाली जेड भारत पहुँचीं26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्या बिग ब्रदर में जीत से सँवरेगा करियर?30 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा शेट्टी की जीत का वीडियो देखिए29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा की जीत पर मिली-जुली राय29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं28 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||