BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 जून, 2007 को 08:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अगली बाँड फ़िल्म के निर्देशक फ़ोर्स्टर होंगे
मार्क फ़ोर्स्टर
मार्क फ़ोर्स्टर ने हाल ही में 'द काइट रनर' पर आधारित फ़िल्म पूरी की है
वर्ष 2008 में बनने जा रही जेम्स बाँड फ़िल्म का निर्देशन मार्क फ़ोर्स्टर करेंगे. इसमें जेम्स बाँड की भूमिका डेनियल क्रेग ही निभाने जा रहे हैं.

जर्मनी में पैदा हुए मार्क फ़ोर्स्टर 'फ़ाइंडिंग नेवरलैंड्स' के निर्देशक हैं और 2001 में उनकी फ़िल्म 'मॉन्स्टर्स बॉल' के लिए हैली बेरी को अकादमी पुरस्कार मिल चुका है.

2008 में बनने वाली जेम्स बाँड सीरिज़ की अगली फ़िल्म की पटकथा ख़ुद मार्क फ़ोर्स्टर ने 'कैश' के निदेशक पॉल हैगिस के साथ मिलकर तैयार की है.

पॉल हैगिस वर्ष 2006 में बनी बाँड फ़िल्म 'कैसिनो रोयाल' के भी पटकथा लेखक थे.

अपनी इस नई भूमिका पर मार्क फ़ोर्स्टर ने कहा, "मैं हमेशा से बाँड का प्रशंसक रहा हूँ और इसीलिए यह चुनौती स्वीकार करना रोमांचक लग रहा है."

हाल ही में चर्चित उपन्यास 'द काइट रनर' पर आधारित फ़िल्म पर काम ख़त्म करने वाले 37 वर्षीय निर्देशक मार्क ने कहा, "मैं हमेशा अलग तरह की कहानियों पर काम करता रहा हूँ."

डेनियल क्रेग
'कैसिनो रोयाल' डेनियल क्रेग की पहली बाँड फ़िल्म थी

'द काइट रनर' अमरीका में इस साल के अंत तक रिलीज़ होगी और संभावना है कि यह ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में भी शामिल रहे.

पहले माना जा रहा था कि 'कैसिनो रोयाल' की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए मार्टिन कैंपबेल ही 2008 की बाँड फ़िल्म को निर्देशित करेंगे.

कैंपबेल की ख़ासियत यह रही है कि उन्होंने 'द गोल्डन आई' और 'कैसिनो रोयॉल' दोनों के लिए काम किया जो पियर्स ब्रॉसनन और डेनियल क्रेग दोनों की पहली बाँड फ़िल्म थी.

नई फ़िल्म के बारे में फ़ोर्स्टर कहते हैं, "बाँड के चरित्र में जो बदलाव आया है वह किसी भी निर्देशक के लिए नई संभावनाएँ पैदा करता है, मैं डेनियल क्रेग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ."

22 वें बाँड फ़िल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में लंदन के पाइनवुड स्टूडियो में शुरू होगी.

डेनियल क्रेग कसीनो की कमाई
45 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ कसीनो रॉयाल बनी सफलतम बॉन्ड फ़िल्म.
बॉन्ड की कार नीलाम
जेम्स बॉन्ड की कार अमरीका में नीलाम हुई, क़ीमत का अंदाज़ा लगाइए.
इससे जुड़ी ख़बरें
कसीनो रॉयाल की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई
17 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब नए बॉन्ड की तारीफ़ों का दौर
04 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इवा बनेंगी नई बॉंड गर्ल
17 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड
14 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बांड का किरदार अब ब्रासनन के लिए नहीं
07 नवंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पुराने बॉन्ड को 'सर' का ख़िताब
09 अक्तूबर, 2003 को | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>