|
बांड का किरदार अब ब्रासनन के लिए नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांड ...... जेम्स बांड........फिल्म अभिनेता पियर्स ब्रासनन अब शायद कभी भी ये डॉयलॉग न बोल पाएं. पिछले एक दशक से भी अधिक समय से जेम्स बांड का किरदार निभा रहे अभिनेता ब्रासनन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो आगे कभी भी जेम्स बांड का किरदार नहीं करेंगे. ब्रासनन के अनुसार बांड श्रृंखला की फिल्में बनाने वाले निर्माताओं ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने से मना किया है. ब्रासनन चार फिल्मों में जेम्स बांड बने हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर रिकार्ड कमाई की है. बांड के तौर पर ब्रासनन बहुत लोकप्रिय हैं. ब्रासनन पांचवी फिल्म में भी काम करने को राजी थे लेकिन निर्माताओं ने अपना मन बदल लिया. उन्होंने बीबीसी के एक कार्यक्रम में कहा " जब उन्होंने मुझसे ये बात कही तो मुझे बहुत गुस्सा आया. हमारी बातचीत थोड़ी देर के लिए हुई लेकिन बातचीत बहुत मीठी थी." नए बांड के रुप में कोलिन फारेल और इवान मैकग्रेगर का नाम लिया जा रहा है.
आयरिश मूल के ब्रासनन को 1995 में बांड श्रृंखला की फिल्मों में काम करने का मौका मिला था. फिल्म का नाम था गोल्डन आई. इसके बाद उन्होंने बांड श्रृंखला की तीन और फिल्में " टुमारो नेवर डाइस" , " द वर्ल्ड इस नॉट एनफ" और " डाई एनदर डे " में काम किया. बीबीसी के कार्यक्रम में ब्रासनन ने कहा " निर्माताओ ने मुझे दोबारा बुलाया था लेकिन उन्होंने मन बदल लिया. मुझे नहीं पता कि सच्चाई क्या है और वो क्या सोच रहे हैं. लेकिन अब ठीक है. ये बेहतर है कि आप शीर्ष पर हों और काम छोड़ें." जेम्स बांड का किरदार सबसे पहले 1960 में सॉन कॉनरी ने निभाया था जिसके बाद जॉर्ज लैज़नबी. रोजर मूर और टिमोथी डॉल्टन ने बांड की भूमिकाएं की. ब्रासनन के अनुसार नए बांड के तौर पर वह कोलिन फारेल का समर्थन करते हैं. फारेल ने पिछले दिनों माइनॉरिटी रिपोर्ट, फोन बूथ में काम किया है. आने वाले दिनों में फारेल सिकंदर पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||