|
इवा बनेंगी नई बॉंड गर्ल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई जेम्स बॉंड फ़िल्म कैसीनो रॉएल के लिए इवा ग्रीन को बतौर अभिनेत्री चुना गया है. 25 वर्षीय फ़्रांसीसी अभिनेत्री इवा ग्रीन फ़िल्म में वैस्पर लिंड का किरदार निभाएँगी. इवा ग्रीन ने अपने करियर की शुरूआत 2003 में द ड्रीमर्स से की थी. ये फ़िल्म एक फ़्रांसीसी भाई और बहन की कहानी थी जो 1968 में पेरिस में हुए दंगों के दौरान एक अमरीकी से दोस्ती करते हैं. पिछले साल इवा ग्रीन ने निर्देशक रिडली स्कॉट की फ़िल्म किंगडम ऑफ़ हैवन में काम किया था. कैसीनो रॉएल में बॉंड की भूमिका डेनियल क्रेग निभाएँगे. वे पहली बार जेम्स बॉंड की भूमिका में नज़र आएँगे. डेनियल जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभानेवाले वे छठवें कलाकार है और कसीनो रॉएल बॉन्ड के चरित्र पर बननेवाली 21वीं फ़िल्म है. डेनमार्क के अभिनेता मैड्स मिक्कलसन को पहले ही फ़िल्म में बॉंड के विरोधी के रोल में साइन किया जा चुका है. फ़िल्म का काम प्राग में शुरू हो चुका है. कैसीनो रॉएल का निर्देशन मार्टिन कैंपबेल कर रहे हैं और ये फ़िल्म इयन फ़्लेमिंग की 1953 में लिखी किताब पर आधारित है जिसमें पहली बार बॉंड का किरदार लोगों को सामने आया था. बॉंड की अगली फ़िल्म यानी 007 पर बननेवाली 22वीं फ़िल्म पर भी काम शुरु कर दिया गया है. इसमें भी 007 की भूमिका डेनियल ही निभाएँगे. पिछली बॉंड फ़िल्म, डाइ एनदर डे 2002 में आई थी. पियर्स ब्रॉसनन और हेली बैरी अभिनित इस फ़िल्म ने 25 करोड़ पचास लाख डॉलर का कारोबार किया था. जेम्स बॉंड की भूमिका 1962-71 तक सॉन कोनेरी, 1969 में जॉर्ज लाज़ेन्बी, 1973-85 में रोजर मूर, 1987-89 में डाल्टन और 1995-2002 तक पियर्स ब्रॉसनैन जैसे कलाकार निभा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जेम्स बॉन्ड की कार हुई नीलाम22 जनवरी, 2006 | मनोरंजन डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड14 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन सबसे शानदार, बॉन्ड की कार 19 अगस्त, 2005 | मनोरंजन 'बॉन्ड' की फ़िल्म की शूटिंग भारत में 22 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन बांड का किरदार अब ब्रासनन के लिए नहीं07 नवंबर, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||