BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 जनवरी, 2006 को 05:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेम्स बॉन्ड की कार हुई नीलाम
जेम्स बॉन्ड की यह कार पहली बार 1970 में नीलाम हुई थी
जेम्स बॉन्ड की एस्टन मार्टिन कार नीलाम हो गई है, क़ीमत लगाई गई एक मिलियन पाउंड यानी लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए.

यह वही कार है जिसे गोल्डफिंगर और थंडरबॉल जैसी फ़िल्मों में लाखों दर्शक देख चुके हैं.

अमरीका के एरिज़ोना में इस कार की नीलामी हुई, 1965 में बनाई गई डीबी-5 मॉडल की इस कार में वे सारे तामझाम मौजूद हैं जिन्हें आप जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों देख चुके हैं.

फ़िल्मों में शॉन कॉनोरी जिस कार की स्टीयरिंग पर बैठे दिखते हैं उसमें पास से गुज़रने वाली कार के टायर काटने वाली छुरी, सड़क पर फिसलन पैदा करने के लिए तेल के फव्वारे छोड़ने वाली पिचकारी सहित बुलेटप्रूफ़ स्क्रीन भी है.

इस कार की पहली बारी नीलामी 1970 में हुई थी तब एक यूरोपीय शौक़ीन ने इसे 5000 पाउंड में ख़रीदा था.

नज़ारा

कार को नीलामी से पहले हॉल में चलाकर लाया गया, तब हॉल की बत्तियाँ बुझा दी गई थीं और कार चलाने वाले व्यक्ति ने जेम्स बॉन्ड स्टाइल का सूट पहन रखा था.

नीलामी करने वाली कंपनी के एक प्रतिनिधि कार की हर ख़ूबी के बारे में विस्तार से बताया और लोग देर तक तालियाँ बजाते रहे.

नीलामी करने वाली कंपनी आरएम ऑक्शन्स के प्रवक्ता टेरेंस लॉबजुन ने कहा, "ग़ज़ब का माहौल था, लोग बेहद उत्साहित थे, पूरा हॉल डेढ़ हज़ार लोगों से खचाखच भरा था."

उन्होंने कहा, "यह तो कहने की ज़रूरत ही नहीं है कि जिसने इसे 1970 में ख़रीदा था वे अपने निवेश के परिणाम से काफ़ी ख़ुश हैं."

एस्टन मार्टिन ने ये कार विशेष रूप से जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों के लिए तैयार की थी और ऐसी कोई अन्य कार बाज़ार में कभी नहीं उतारी गई.

पियर्स ब्रॉसननजेम्स बॉन्ड भारत में
जेम्स बॉन्ड यानी पियर्स ब्रॉसनन अपनी फ़िल्म की शूटिंग भारत में करेंगे.
जेम्स बांड की कार बांड......जेम्स बांड.....
पियर्स ब्रासनन अब जेम्स बांड की भूमिकाओं में नज़र नहीं आएंगे
रोजर मूर सात फ़िल्मों में बॉन्ड रहे हैंमूर को नाइटहुड
पुराने जेम्स बॉन्ड रोजर मूर को सर की उपाधि दी गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पुराने बॉन्ड को 'सर' का ख़िताब
09 अक्तूबर, 2003 को | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>