|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुराने बॉन्ड को 'सर' का ख़िताब
पुराने जेम्स बॉन्ड स्टार रोजर मूर को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है. ब्रिटेन की महारानी ने बकिंघम पैलेस में गुरुवार को यह सम्मान प्रदान किया. उनके साथ गायक स्टिंग का भी सम्मान किया गया है. सर मूर को यह सम्मान समाज सेवा के लिए दिया गया है. सम्मान समारोह के बाद उन्होंने कहा कि मंच पर जाने में इतना ज़्यादा डर उन्हें पहले कभी नहीं लगा. 75 साल के रोजर मूर ने मज़ाक में कहा, ''मैं चिंतित था कि सम्मान लेने के लिए झुकने के बाद उठ भी पाऊँगा या नहीं.'' मूर ने सात फिल्मों में जेम्स बॉन्ड की में भूमिका निभाई और बारह साल तक वे यूनिसेफ़ के बॉन्ड एम्बेसडर रहे. उन्होंने कहा कि नाइटहुड का सम्मान ऑस्कर पाने से बढ़कर है और उन्होंने पत्रकारों को बताया कि महारानी ने उनसे बाँड फ़िल्मों के बारे में बात की. वे नाइटहुड पाने वाले दूसरे बॉन्ड अभिनेता हैं, इससे पहले शाँ कॉनेरी को 2000 में यह सम्मान दिया जा चुका है. इसी साल की शुरुआत में एक कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके दिल का ऑपरेशन किया गया था और उन्हें पेस मेकर लगाया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||