|
'बॉन्ड' की फ़िल्म की शूटिंग भारत में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड स्टार और जेम्स बॉन्ड के नाम से जाने जानेवाले पियर्स ब्रॉसनन ने घोषणा की है कि वो अपनी फ़िल्म की शूटिंग भारत में करेंगे. पियर्स ब्रॉसनन आजकल घड़ियों की एक श्रृंखला के लॉच के सिलसिले में भारत की यात्रा पर हैं. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी अगली फ़िल्म की शूटिंग लॉस एंजिल्स, लंदन और भारत में होगी. भारत से अपने रिश्तों के बारे में ब्रॉसनन ने कहा कि वो 15 साल पहले इस्माइल मर्चेंट की फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में भारत आए थे. उस दौरान शशि कपूर और सईद जाफ़री के साथ काम करने में आनंद आया था. पियर्स ब्रॉसनन का कहना था कि वह उनकी बेहतरीन फ़िल्मों में से एक थी. उनका मानना है कि भारतीय संस्कृति महान है और भारतीय लोग भी. हॉलीवुड और बॉलीवुड के रिश्तों के बारे में ब्रॉसनन ने कहा कि दोनों नज़दीक आ रहे हैं और यदि किसी को हॉलीवुड में काम करना है तो मेहनत और प्रयास करते रहना चाहिए. लोकप्रियता ब्रॉसनन चार फिल्मों में जेम्स बॉन्ड बने हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर रिकार्ड कमाई की है. जेम्स बॉन्ड के तौर पर ब्रॉसनन बहुत लोकप्रिय हैं. आयरिश मूल के ब्रॉसनन को 1995 में बॉन्ड श्रृंखला की फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला था. फिल्म का नाम था गोल्डन आई. इसके बाद उन्होंने बांड श्रृंखला की तीन और फ़िल्में " टुमारो नेवर डाइस" , " द वर्ल्ड इस नॉट एनफ" और " डाई एनदर डे " में काम किया. जेम्स बॉन्ड का किरदार सबसे पहले 1960 में शॉन कॉनरी ने निभाया था जिसके बाद जॉर्ज लैज़नबी, रोजर मूर और टिमोथी डाल्टन ने बॉन्ड की भूमिकाएं की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||