BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 अक्तूबर, 2005 को 20:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड
डेनियल क्रेग
डेनियल जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभानेवाले छठे कलाकार हैं
हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग अब फ़िल्मी पर्दे पर 007 यानी जेम्स बॉन्ड के रूप में नज़र आएंगे.

इस तरह डेनियल जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभानेवाले छठवें कलाकार और कसीनो रॉयल बॉन्ड के चरित्र पर बननेवाली 21वीं फ़िल्म होगी.

इससे पहले पाँच अन्य हॉलीवुड अभिनेता जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा चुके हैं.

37 वर्षीय डेनियल अपनी इस भूमिका को लेकर काफ़ी उत्साहित भी हैं.

डेनियल ने कहा, "यह एक बड़ी चुनौती है. जीवन चुनौतियों का ही नाम है और एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी."

डेनियल बताते हैं, "इस फ़िल्म की पटकथा अदभुत है और इसे देखते ही मैंने यह फ़िल्म करने का निर्णय कर लिया था. इसकी पटकथा को पढ़ने के बाद लगा कि इस फ़िल्म को न करने का कोई कारण नहीं हो सकता है."

डेनियल मानते हैं कि जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाना बड़ी ज़िम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि फ़िल्म जगत के इतिहास में एक बड़ा चरित्र है और ऐसे काम करने का अवसर बार-बार नहीं आता.

फ़िल्म के निर्देशक मार्टिन कैंपबेल के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्रेग ने कहा कि वो दोनों मिलकर सबसे अच्छी और सबसे ज़्यादा मनोरंजक फ़िल्म बनाने का काम करेंगे.

बॉन्ड नंबर छह

इससे पहले यह भूमिका 1962-71 तक सॉन कोनेरी, 1969 में जॉर्ज लाज़ेन्बी, 1973-85 में रोजर मूर, 1987-89 में डाल्टन और 1995-2002 तक पियर्स ब्रॉसनैन जैसे कलाकार निभा चुके हैं.

सॉन कोनेरी
कई कलाकार निभा चुके हैं बॉन्ड की भूमिका

निर्देशक मार्टिन बताते हैं, "पहले की फ़िल्मों की तुलना में यह एक ज़्यादा सशक्त सिनेमा साबित होगी."

हालाँकि फ़िल्म के लिए अभी तक किसी महिला चरित्र का चयन नहीं हो पाया है और एक ऐसी महिला अदाकारा की खोज जारी है जो बॉन्ड के चरित्र के हिसाब से सटीक हो.

फ़िल्म के निर्माता माइकल विल्सन ने बताया कि बॉन्ड के चरित्र के लिए दुनियाभर के 200 से भी ज़्य़ादा कलाकारों के नाम पर विचार किया गया और फिर डेनियल के नाम पर निर्णय लिया गया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद आनेवाली फ़िल्म यानी 007 पर बननेवाली 22वीं फ़िल्म पर भी काम शुरु कर दिया गया है. इसमें भी 007 की भूमिका डेनियल ही निभाएंगे.

डेनियल को पहली मुख्य भूमिका बीबीसी के एक ड्रामे, अवर फ़्रैंड्स इन द नॉर्थ में मिली थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>