|
कसीनो रॉयाल सबसे कामयाब बॉंन्ड फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में 45 करोड़ 40 लाख डॉलर की कमाई करने के बाद कसीनो रॉयाल अब तक की सबसे कामयाब जेम्स बॉंन्ड फ़िल्म बन गई है. स्क्रीन डेली के मुताबिक 007 सीरीज़ में डेनियल क्रेग की फ़िल्म कसीनो रॉयाल ने 'डाई अनॉदर डे' के 43 करोड़ 10 लाख डॉलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इयान फ़लेमिंग की पुस्तक पर आधारित कसीनो रॉयाल की स्क्रीनिंग 64 देशों में की जा चुकी है. इससे पहले 2002 में जेम्स बॉन्ड सीरिज़ की फ़िल्म 'डाई अनॉदर डे' ने पहले दिन जितनी कमाई की थी, कसीनो रॉयाल ने पहले दिन में उससे दोगुनी कमाई की. कसीनो रॉयाल को चीन के सेंसर बोर्ड ने भी मंज़ूरी दी है और जेम्स बॉन्ड 007 सीरिज़ की यह पहली फ़िल्म होगी जिसका चीन में प्रदर्शन होगा. चीन के अधिकारियों ने इससे पहले 007 सीरिज़ की फ़िल्मों में हिंसा और अश्लील दृश्यों की वजह से इन फ़िल्मों को प्रदर्शन के लिए मंज़ूरी नहीं दी थी. कसीनो रॉयाल 21वीं शताब्दी की फ़िल्म है और इसकी समीक्षाओं में अभिनेता डेनियल क्रेग की मुख्य भूमिका में काफ़ी तारीफ़ें भी की गई हैं. फ़िल्म के निर्देशक मार्टिन कैम्पबेल ने 1995 में पीयर्स ब्रॉसनन की खोज की थी और वह खोज काफ़ी कामयाब रही थी,.कसीनो रॉयल के साथ ही उन्होंने डेनियल क्रेग को जेम्स बॉन्ड की दुनिया में उतारा है. इससे पहले यह भूमिका 1962-71 तक सॉन कोनेरी, 1969 में जॉर्ज लाज़ेन्बी, 1973-85 में रोज़र मूर, 1987-89 में डाल्टन और 1995-2002 तक पियर्स ब्रॉसनन जैसे कलाकार निभा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब नए बॉन्ड की तारीफ़ों का दौर04 नवंबर, 2006 | पत्रिका कसीनो रॉयाल की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई17 नवंबर, 2006 | पत्रिका जेम्स बॉन्ड की कार हुई नीलाम22 जनवरी, 2006 | पत्रिका 'बॉन्ड' की फ़िल्म की शूटिंग भारत में 22 फ़रवरी, 2005 | पत्रिका डेनियल क्रेग होंगे अगले जेम्स बॉन्ड14 अक्तूबर, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||