BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 नवंबर, 2006 को 20:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब नए बॉन्ड की तारीफ़ों का दौर
क्रेग
क्रेग की यह पहली बॉन्ड फ़िल्म है
जब डेनियल क्रेग को जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की फ़िल्मों के लिए बॉन्ड की भूमिका के लिए चुना गया था तब उनके चयन पर आपत्ति जताई हुए इसका विरोध किया गया था.

लेकिन फ़िल्म रिलीज़ होने के पहले ही बॉन्ड की अपनी भूमिका के लिए क्रेग की तारीफ़ों का सिलसिला शुरु हो गया है.

यहाँ तक कि उनकी तुलना शॉन कॉनेरी से की जा रही है जिन्हें अब तक का सबसे अच्छा बॉन्ड माना जाता है.

जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की नई फ़िल्म 'कैसिनो रोयाल' 17 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

स्वागत

इससे पहले कि दर्शक फ़िल्म को देखें फ़िल्म समीक्षकों ने क्रेग की तारीफ़ शुरु कर दी है.

ब्रिटेन के अख़बार 'डेली मिरर' ने कहा है, "वह जिस तरह से ख़तरों से खेलता है वह शॉन कॉनेरी की याद दिलाता है."

शॉन कॉनेरी
शॉन कॉनेरी को अब तक का सबसे अच्छा बॉन्ड अभिनेता माना जाता है

इसी तरह ब्रिटेन के ही डेली टेलीग्राफ़ ने भी क्रेग की तुलना शॉन कॉनेरी से करते हुए उनके विश्वास भरे अभिनय की तारीफ़ की है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में शॉन कॉनेरी को अब तक का सबसे अच्छा बॉन्ड चुना गया था.

पिछले साल जब पियर्स ब्रॉसनन की जगह डेनियल क्रेग को नया बॉन्ड बनाने का फ़ैसला किया गया था तो कुछ जेम्स बॉन्ड प्रशंसकों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वे 'कैसिनो रोयाल' का बहिष्कार करेंगे.

इस फ़िल्म में बॉन्ड को एक अलग अंदाज़ में पेश किया गया था और टेलीग्राफ़ ने लिखा भी है कि "यह वो बॉन्ड नहीं है जिसें हम जानते थे."

इसी तरह से द टाइम्स में लिखा गया है, "एक ओर क्रेग में शॉन कॉनेरी की तरह खिलंदड़ापन है बल्कि तिमोथी डॉल्टन की तरह ठंडी क्रूरता भी है."

अख़बार ने लिखा है कि क्रेग का शारीरिक गठन अब तक के सभी बॉन्ड से अच्छा है लेकिन यह उसकी एक मात्र ख़ूबी नहीं है क्योंकि जल्दी ही यह ज़ाहिर हो जाता है कि वह अभिनय भी जानते हैं.

मिरर ने लिखा है कि बॉन्ड श्रृंखला की इक्कीसवीं फ़िल्म के लिए पुरानी 'रुल-बुक' को फाड़कर फेंक दिया गया है.

अख़बार में समीक्षक ने लिखा है कि फ़िल्म की शुरुआत से आप कह सकते हैं कि यह आम बॉन्ड फ़िल्म नहीं है.

इयान फ्लेमिंग के पहले बॉन्ड उपन्यास 'कैसिनो रोयाल' पर यह फ़िल्म आधारित है.

उल्लेखनीय है कि बॉन्ड की भूमिका में 1962 से 1971 तक शॉन कॉनरी, 1969 में जॉर्ज लाज़ेन्बी, 1973 से 1985 तक रोजर मूर, 1987 से 89 तक टिमोथी डाल्टन और 1995 से 2002 तक पियर्स ब्रॉसनन जैसे कलाकार दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे शानदार, बॉन्ड की कार
19 अगस्त, 2005 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>