|
मुश्किलों में घिरे नए जेम्स बॉन्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेम्स बॉन्ड के चहेतों ने नई बॉन्ड फ़िल्म कैसिनो रोयाल के बहिष्कार की चेतावनी दी है. उन्हें अभिनेता डेनियल क्रेग का 007 बनाया जाना पसंद नहीं है. बॉन्ड प्रशंसकों ने एक वेबसाइट क्रेगनॉटबॉन्ड डॉट कॉम के ज़रिए लोगों से ये आह्वान किया है कि वो सोनी और इओन प्रोडक्शंस को जेम्स बॉन्ड का भविष्य बर्बाद करने से रोकें. वेबसाइट पर पियर्स ब्रॉस्नन के बदले डेनियल क्रेग को नए जेम्स बॉन्ड बनाए जाने पर निर्माता बारबरा ब्रॉकोली और माइकेल विल्सन की आलोचना की गई है और पियर्स ब्रॉस्नन को शॉन कॉनरी के बाद अब तक का सबसे पसंदीदा अभिनेता बताया गया है. फ़िल्म निर्माता बारबरा ब्रॉकोली और माइकेल विल्सन बहन-भाई हैं. लेकिन पूर्व बॉंड अभिनेता पियर्स ब्रॉस्नन ने डेनियल क्रेग का पक्ष लिया है. उनका मानना है कि डेनियल क्रेग एक बेहतरीन अभिनेता हैं. उन्होंने कहा,"रास्ता पत्थरीला और मुश्किल ज़रूर है लेकिन मेरा मानना है कि आखिर में जीत उन्ही की होगी". एक ब्रितानी कॉमेडी फ़िल्म 'द मेटाटोर' के प्रिमीयर के अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सहानूभुति क्रेग के साथ है. क्रेग हाल ही में नई बॉन्ड फ़िल्म कैसिनो रोयाल की शूटिंग में घायल हो गए थे. नई फ़िल्म कैसिनो रोयाल के लिए चुने गए ब्रितानी अभिनेता डेनियल क्रेग, जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों की श्रृंखला में छठे बॉन्ड होंगे. इसके पहले इस भूमिका में पियर्स ब्रॉस्नन पर्दे पर नज़र आते थे. जेम्स बॉन्ड की भूमिका में 1962 से 1971 तक शॉन कॉनरी, 1969 में जॉर्ज लाज़ेन्बी, 1973 से 1985 तक रोजर मूर, 1987 से 89 तक टिमोथी डाल्टन और 1995 से 2002 तक पियर्स ब्रॉसनन जैसे कलाकार दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इवा बनेंगी नई बॉंड गर्ल17 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन बेकम और बॉन्ड सम्मानित14 जून, 2003 | पहला पन्ना बॉन्ड ने पॉटर को पीटा01 जनवरी, 1970 | पहला पन्ना ब्रॉस्नन फिर बॉंन्ड बनेंगे18 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||