|
नंग-धड़ंग रहने की ख़्वाहिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली को हमेशा से फ़ैशन वाला देश माना जाता रहा है और यहाँ के लोग अपने ख़ूबसूरत पहनावे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब उन्हें नंगे होकर टहलने की सूझी है. एक सर्वेक्षण में पता चला है कि इटली में नंगे होकर घूमने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. इटली में नंगे रहने का समर्थन करने वाले लोगों(न्यूडिस्ट) के संगठन ‘फ़ेडरेशन ऑफ़ इटालियन न्यूडिस्ट’ का कहना है कि इटली में ऐसे समुद्र तटों की कमी है जहाँ लोग नंगे होकर आराम से टहल सकें और इस वजह से लोग अपना शौक पूरा करने के लिए दूसरे देशों में जा रहे हैं. इटली में ऐसे सिर्फ़ 30 स्थान हैं जबकि स्पेन में 200 से अधिक ऐसी जगहें हैं. इस सर्वेक्षण में ये बात भी सामने आई है कि नंगे रहने की आस में इटली से हर साल लगभग ढाई लाख लोग विदेशी समुद्र तटों की ओर रुख़ करते हैं. अब फ़्रांस, क्रोएशिया और ग्रीस के समुद्र तटों पर भारी संख्या में नंगे इटलीवासी देखे जा सकते हैं. इटली की सर्वोच्च अदालत ने कई बार कहा है कि इस तरह नंगा रहना वैध है लेकिन फिर भी ऐसे लोगों को ‘सामान्य’ जगहों पर नंगे होकर टहलने के लिए निचली अदालतों में घसीटा जाता रहा है. इनके संगठन के अध्यक्ष ग्यानफ़्रांको रोबोल्ज़ी का कहना है कि इन लोगों को लेकर पूर्वाग्रह ख़त्म होना चाहिए और तटों को सभी के लिए खोल देना चाहिए. उनका कहना था कि इससे शायद और भी लोगों को प्रेरणा मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें स्पेंसर की 'आवाज़' पर कपड़े उतार दिए07 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रंगे हाथ और नंगे बदन पकड़े गए चोर30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना कपड़े उतारकर वादा पूरा करेंगे पूर्व सांसद21 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस सरकार के विरोध में छात्र नंगे हुए01 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस क़ानून जानने वाले अनोखे कार्यकर्ता13 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस नंगी तस्वीरें खिंचवाना महँगा पड़ा26 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना 'शारीरिक कला' का एक रिकॉर्ड11 जून, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||