|
नंगी तस्वीरें खिंचवाना महँगा पड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छह इसराइली सैनिकों की नौकरी पर बन आई है, उनका जुर्म है नग्न होकर तस्वीरें खिंचवाना. मुसीबत तब शुरू हुई जब उनकी तस्वीर इसराइल के एक राष्ट्रीय समाचारपत्र में छप गई, गोलान की पहाड़ियों में तैनात ये कमांडो सैनिक कपड़े उतारकर तस्वीरें खिंचवा रहे थे तब उन्हें पता नहीं था एक अख़बार का फोटोग्राफ़र भी उन्हें कैमरे में कैद कर रहा है. जमी हुई बर्फ़ के बीच अपनी फौजी वर्दी उतारकर खड़े इन लोगों की तस्वीर देखकर उनके कमांडर ख़ासे नाराज़ हैं और उनका कहना है कि इन सैनिकों ने सेना की गरिमा से खिलवाड़ किया है. लेकिन इन लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति भी व्यक्त की जा रही है, इन सैनिकों के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे सिर्फ़ शरारत कर रहे थे इसके लिए उन्हें सज़ा नहीं दी जानी चाहिए. ये सभी सैनिक पिछले पाँच वर्षों से सेना में हैं और अगले वर्ष फ़रवरी महीने में उनकी सेवा समाप्त होने वाली है. बदनामी इन सैनिकों का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है, अख़बार में छपी तस्वीरों में उनका चेहरा धुँधला कर दिया गया है क्योंकि इसराइल में कमांडो सैनिकों की पहचान ज़ाहिर करने पर पाबंदी है. इस यूनिट के कमांडर बहुत नाराज़ हैं, सैनिक सूत्रों का कहना है कि कमांडर ने इन सैनिकों की पेशी हुई है जिसके बाद उनसे कहा गया है कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. लेकिन इन सैनिकों के परिवारजनों का कहना है कि अपना जीवन दाँव पर लगाकर देश की सेवा करने वाले सैनिकों के साथ ऐसा व्यवहार ग़लत है. नंगी तस्वीर के चक्कर में फँसने वाले एक सैनिक के पिता ने इसराइली रेडियो पर कहा, "मैं हैरान हूँ कि लोग बात को कितना बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं, हम नौजवानों की बात कर रहे हैं, उन्होंने सबसे कठिन नौकरी चुनी, उनके न जाने कितने दोस्त मारे जा चुके हैं." कहा जाता है कि इस यूनिट में एक तरह से परंपरा बन गई है कि सैनिक जमी हुई बर्फ़ में खुले आसमान के नीचे बिना कपड़ों के तस्वीरें खिंचवाते रहे हैं, लेकिन पहली बार तस्वीरें एक अख़बार में छप गई हैं. सैनिक सूत्रों का कहना है कि अब इन लोगों के भविष्य का फ़ैसला सेनाध्यक्ष करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||