|
स्पेंसर की 'आवाज़' पर कपड़े उतार दिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी फ़ोटोग्राफ़र स्पेंसर ट्यूनिक के कैमरे में क़ैद होने के लिए मैक्सिको सिटी के बीचोंबीच हज़ारों पुरुषों और महिलाओं ने अपने कपड़े उतार दिए. लगभग 18 हज़ार लोगों ने रविवार तड़के मैक्सिको सिटी के चर्चित ज़ोकालो स्क्वायर पर निर्वस्त्र होकर अलग-अलग मुद्राओं में तस्वीरें खिंचवाई. जब इतनी बड़ी संख्या में लोग नंगे हो रहे हों, तो अधिकारियों की चिंता स्वाभाविक है. इसलिए पुलिस ने इस नज़ारे को देखने की कोशिश करने वालों को दूर हटा दिया. यही नहीं जिस समय स्पेंसर ट्यूनिक अपने नग्न चित्र भंडार को मज़बूत बनाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय ज़ोकालो स्क्वायर को उपर 'नो फ़्लाई ज़ोन' घोषित कर दिया गया. अगर नंगे होकर तस्वीर खिंचवाने का इतिहास पलटा जाए तो इतनी बड़ी तादाद में लोग कभी इकठ्ठा नहीं हुए. पिछला रिकॉर्ड वर्ष 2003 का था जब बार्सिलोना में लगभग सात हज़ार लोगों ने स्पेंसर के सामने निर्वस्त्र होकर सामूहिक तस्वीरें खिंचवाई थी. स्पेंसर पिछले कुछ सालों से सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक निर्वस्त्र फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दुनिया भर में चर्चित रहे हैं. लेकिन अपने इस अभियान को कला का नाम देने वाले स्पेंसर ट्यूनिक विवादों से भी घिरे रहे हैं. वर्ष 1994 में मैनहैट्न में सार्वजनिक स्थल पर एक मॉडल जब उनसे तस्वीर खिंचवाने के लिए निर्वस्त्र हो गई तो उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी की नग्न मूर्ति से नाराज़ हुए लोग30 मार्च, 2006 | पत्रिका राजस्थान में पर्यटकों के लिए नई हिदायतें29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कला के नाम पर फिर कपड़े उतारे17 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना नंगी तस्वीरें खिंचवाना महँगा पड़ा26 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||