BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 नवंबर, 2005 को 13:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान में पर्यटकों के लिए नई हिदायतें

पुष्कर का एक दृश्य
पिछले दिनों में पुष्कर में फ़िनलैंड की एक महिला के नग्न होकर सड़कों पर आने का मामला सामने आया था.
कृपया सार्वजनिक स्थानों पर किसी को न चूमें, न आलिंगन करें, यहाँ तक कि स्टेशन या हवाईअड्डों पर भी ऐसा नहीं करना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर न तो धूम्रपान करें और न ही शराब का सेवन...

ऐसे ही कुछ नियम-कायदों के बारे में आजकल राजस्थान आनेवाले पर्यटकों को अवगत कराया जा रहा है ताकि पर्यटक स्थानीय संस्कृति का अनादर न कर सकें.

पिछले दिनों राज्य में एक इस्राइली दंपति द्वारा हिंदू रीति-रिवाज़ से विवाह करने के बाद एक दूसरे का चुंबन करने और फ़िनलैंड की एक महिला के पुष्कर की सड़कों पर नग्न होकर निकलने के मामले ने विवाद का रूप ले लिया था.

इन्हीं को ध्यान में रखते हुए इस तरह के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

आधिकारिक हवाले से बताया गया है कि हिदायतों वाली इस सूची को अजमेर ज़िले के स्थानीय प्रशासन ने तैयार किया है ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति के बारे में अवगत कराया जा सके.

अजमेर शहर के एसडीएम, पृथ्वीराज संखला ने बीबीसी को बताया, "हमने शहर के तमाम होटलों और रेस्टोरेंट चलानेवालों को हिदायत दे दी है कि वहाँ आने वाले सभी पर्यटकों को आते ही 20 पृष्ठों वाली यह निर्देश पुस्तिका दे दी जाए."

हिदायतें

स्थानीय प्रशासन के इन निर्देशों में तमाम बातें बताई गई हैं. मसलन,

-पुरुष किसी भी सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं को नहीं छू सकते हैं. यहाँ तक कि अगर महिला लाचार या बुज़ुर्ग न हो तो कार आदि से बाहर निकलते समय भी उनकी मदद न करें.

-भारतीय संस्कृति के अनुसार....महिलाओं की संगत महिलाओं के साथ और पुरुषों की पुरुषों के साथ ही सही लगती है.

-एशिया महाद्वीप में विवाहित जोड़े सार्वजनिक स्थलों पर आपस में न तो हाथ थामते हैं, न ही चुंबन करते हैं और न ही गले मिलते हैं. यहाँ तक कि रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों पर भी ऐसी गतिविधियों का कोई तुक नहीं है.

-सामान्य तौर पर किसी महिला का सड़कों पर किसी अपरिचित से बातचीत करना अनुचित है.

-सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना या फिर धूम्रपान करना किसी भी स्थिति में अनैतिक माना जाएगा और ऐसा स्वीकार्य नहीं है.

 होटलों और अतिथि-गृहों के मालिकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे रिसेप्शन पर इन निर्देशों के प्रमुख बिंदुओं को लिखकर चिपकवाएं और यह सुनिश्चित करें कि सभी पर्यटक यह विवरण लिखकर अपने पास रखें.
पृथ्वीराज संखला, एसडीएम- अजमेर शहर

एसडीएम संखला बताते हैं, "होटलों और अतिथि-गृहों के मालिकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे रिसेप्शन पर इस नियमावली के प्रमुख बिंदुओं को लिखकर चिपकवाएं और यह सुनिश्चित करें कि सभी पर्यटक यह विवरण लिखकर अपने पास रखें."

उन्होंने बताया कि निर्देशों की इस पुस्तिका को जर्मन, हिब्रू और फ्रेंच भाषाओं में भी प्रकाशित किया गया है.

इसके अतिरिक्त होटलों में दी जाने वाली रसीदों के पीछे की तरफ प्रमुख निर्देशों को छापा जाएगा.

हालांकि उन्होंने बताया कि इन बातों को केवल सामान्य निर्देशों के तौर पर ही देखा जाए और पर्यटक इसे किसी आचार संहिता के तौर पर न देखें.

सुझावों का स्वागत

इस सुझाव पुस्तिका में तमाम ऐसे उदाहरणों को भी रखा गया है जिन्हें स्थानीय लोगों ने अनुचित करार दिया है.

अपने विवाह के बाद एक दूसरे का चुमबन करनेवाले और गले लगानेवाले इस्राइली दंपति पर 22 डॉलर का ज़ुर्माना लगा था और उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी.

ब्रितानी पर्यटक
वेवने और जैकी ने इन सुझावों का स्वागत किया है.

सन् 1999 से अबतक तीन बार भारत आ चुके ब्रितानी पर्यटक, जैकी और वेवने का मत है कि इन सुझावों को और बढ़ाया जाना चाहिए.

जैकी कहती हैं, "केवल राजस्थान ही क्यों, ऐसे निर्देश और सुझाव तो पूरे भारत में उपलब्ध कराए जाने चाहिए. अक्सर टूरिस्ट गाइड पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति के बारे में नहीं बताते हैं."

वो बताती हैं, "यह काफ़ी महत्वपूर्ण है कि हम स्थानीय संस्कृति और संवेदनशीलता के बारे में जानें. जैसे सार्वजनिक माहौल में अपने हाथों को ढककर रखना और अपने साथी के काफ़ी क़रीब न आना."

जैकी के साथी वेवने बताते हैं, "हम एक दूसरे को सार्वजनिक रूप से गले नहीं लगाते और न ही चुंबन करते हैं क्योंकि हमें पता है कि इसे यहाँ पसंद नहीं किया जाता है. अगर आप सार्वजनिक रूप से बियर की एक बोतल खोलें तो लोगों के चेहरे पर आनेवाले भावों से आप समझ सकते हैं कि लोगों को यह सब पसंद नहीं है."

इससे जुड़ी ख़बरें
चुंबन लेने पर हज़ार रूपए की चपत
22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>