BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 सितंबर, 2005 को 03:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुंबन लेने पर हज़ार रूपए की चपत
कई विदेशी पर्यटक भारत आकर हिंदू रीति से विवाह करने लगे हैं
इसराइल से आकर भारत के मंदिर में शादी करने का इसराइली दंपत्ति का सपना तो पूरा हो गया लेकिन उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उनके पश्चिमी तौर-तरीक़े स्थानीय लोगों को रास नहीं आएँगे.

राजस्थान के तीर्थनगर पुष्कर में हिंदू रीति से विवाह के बंधन में बंधने के बाद एलोन ओर्पाज़ और तेहिला सालेव ने मंदिर में ही एक दूसरे का चुंबन लिया.

इसकी क़ानूनी शिकायत हुई और अब दंपत्ति को आदेश दिया गया है कि वे सार्वजनिक स्थल पर अभद्रता करने की वजह से दंड के भागी हैं और उन पर एक हज़ार रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

विवाह के दौरान मंत्रोच्चार कर रहे पंडित दंपत्ति के इस आचरण से बहुत नाराज़ हो गए, उनका कहना था कि इन लोगों ने धार्मिक समारोह की गरिमा का उल्लंघन किया है.

इस पर दंपत्ति ने माफ़ी माँगी और कहा कि उन्हें चुंबन संबंधी सख़्त नियमों का पता नहीं था.

इस दंपत्ति ने फ़ौरन जुर्माना भर दिया क्योंकि ऐसा नहीं करने पर उन्हें दस दिन की जेल की सज़ा हो सकती थी.

पुष्कर के पंडों के संगठन के प्रमुख एसएन गर्ग ने कहा, "यह पुरोहित समाज के लिए चिंता का विषय है, हम चाहते हैं कि पुष्कर आने वाले विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति का सम्मान करें."

गर्ग ने बताया कि इस दंपत्ति को अब माफ़ कर दिया गया है लेकिन क़ानूनी कार्रवाई आवश्यक थी ताकि लोग ऐसी हरकत दोबारा न करें.

दंपत्ति ने सफ़ाई देते हुए कहा कि विवाह के बाद चुंबन उनके रीति-रिवाजों के अनुरूप था, लोगों की भावना को ठोस पहुँचाना उनका उद्देश्य नहीं था.

विश्व में ब्रह्मा के एकमात्र मंदिर के लिए प्रसिद्ध पुष्कर लंबे समय से विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>