BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 सितंबर, 2005 को 02:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कला के नाम पर हज़ारों हुए नंग-धड़ंग
News image
लियों में बंदरगाह के पास इकट्ठा हुए हज़ारों लोग
आज के ज़माने में कला के नाम पर क्या-क्या नहीं होता. अब फ़्रांस के लियों शहर को ही लीजिए. यहाँ कला के नाम पर क़रीब डेढ़ हज़ार लोग नंगे हो गए. इनमें महिलाएँ भी शामिल थीं.

पौ फटने से पहले इन हज़ारों नंगे लोगों का जमावड़ा सिर्फ़ इसलिए था कि न्यूयॉर्क के कलाकार स्पेन्सर ट्यूनिक के कैमरे में ये क़ैद हो सकें.

दरअसल ट्यूनिक ने दुनियाभर में नंगी तस्वीरें खींची हैं और इसी कारण वे सुर्ख़ियों में भी रहे हैं. अब लियों के लोगों को भी नंग-धड़ंग ट्यूनिक के कैमरे में क़ैद होना था, तो उन्हें कौन रोकता.

कला के नाम पर नंगे हुए इन लोगों को पोज समझा रहे थे क्रेन पर बैठे स्पेन्सर ट्यूनिक. लियों बंदरगाह के पास इन लोगों को अपने हाथ-पाँव ऊपर उठाने को भी कहा गया.

तो एक बार ट्यूनिक ने नदी के किनारे इन लोगों को खड़ा करके अपने कैमरे के फ़्लैश चमकाए. ट्यूनिक अपना अजीबोग़रीब कारनामा न्यूयॉर्क, बेल्जियम, बार्सिलोना, ब्राज़ील के साथ-साथ लंदन में भी कर चुके हैं.

हिस्सेदारी

ट्यूनिक के इस फोटो सेशन में हर उम्र के पुरुष और महिलाओं ने हिस्सा लिया. इनमें से ज़्यादातर लोग तो लियों के ही थे लेकिन आसपास के इलाक़ों से भी लोग इकट्ठा हुए थे.

News image
स्पेन्सर ट्यूनिक ने किया फोटो सेशन

सुबह साढ़े चार बजे से ही ये लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. क्रेन पर चढ़े ट्यूनिक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस बंदरगाह को व्यापार के रहस्यों का प्रतीक मानते हैं.

जैसे ही सूरज की पहली किरण ज़मीन पर पड़ी, लोग नंगे होना शुरू हो गए और ट्यूनिक के निर्देशों का पालन करने लगे.

बाद में जब लोगों से इस बारे में सवाल पूछे गए तो लोगों का कहना था कि वे अनुभव और कला के लिए ये सब कर रहे थे.

इस फोटोग्राफ को इस साल नवंबर में लियों में प्रदर्शित किया जाएगा. 38 वर्षीय ट्यूनिक ने दुनिया का सबसे बड़ा नंग-धड़ंग फोटो सेशन बार्सिलोना में जून 2003 में किया था.

उस समय ट्यूनिक के कैमरे में क़ैद होने के लिए सात हज़ार लोगों की भीड़ जुटी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>