BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 जनवरी, 2007 को 17:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सार्जेंट की तस्वीरों पर उठा विवाद
मिशेल मैनहर्ट
30 वर्षीय मिशेल दो बच्चों की माँ हैं
अमरीकी वायु सेना की एक सार्जेंट मिशेल मैनहर्ट की कुछ नग्न तस्वीरें प्लेब्वॉय पत्रिका में प्रकाशित होने का मामला ख़ासा चर्चा में आया है जिसके बाद मिशेल को ड्यूटी से फिलहाल हटा दिया गया है.

मिशेल के ख़िलाफ़ जाँच भी शुरू कर दी गई है, हालाँकि मिशेल का कहना है कि उन्होंने नग्न तस्वीरें खिंचवाकर कुछ भी ग़लत काम नहीं किया है.

30 वर्षीय मिशेल विवाहित हैं और दो बच्चों की माँ हैं. प्लेब्वॉय के फ़रवरी महीने के अंक में मिशेल की अनेक तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं जिनमें से कुछ तस्वीरों में उन्होंने वर्दी पहन रखी है और उनमें वह मौर्चे पर नज़र आती हैं, जबकि कुछ तस्वीरों में वह नग्नावस्था में भी नज़र आती हैं.

उनकी विभिन्न तस्वीरें छह पन्नों पर छपी हैं जिनमें से कुछ में उन्हें हथियार थामे हुए दिखाया गया है और इन तस्वीरों का शीर्षक दिया गया है - टफ़ लव.

इनमें से कुछ तस्वीरों को तो बहुत ही अश्लील बताया गया है.

अमरीकी वायु सेना ने एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि "मिशेल का यह क़दम उन मानकों पर खरा नहीं उतरता जो हम अपने वायु सैनिकों से उम्मीद करते हैं."

उधर मिशेल ने अपनी तस्वीरों की हिमायत करते हुए कहा है कि उनके ख़िलाफ़ कोई अनुशासनात्म कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.

मिशेल ने कहा है कि उन्होंने इस तरह की तस्वीरें खिंचवाकर कुछ भी ग़लत काम नहीं किया है. उनका कहना है कि वह वायुसेना के प्रशिक्षण केंद्र में काम करती हैं और 1994 से देश की सेवा करती आई हैं.

मिशेल ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "मैंने जो कुछ भी किया है, उसमें कुछ भी ग़लत नहीं है, इसलिए, ज़ाहिर है कि मैं किसी अनुशासनात्म कार्रवाई की उम्मीद नहीं करती हूँ."

मिशेल ने कहा, "मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया, इसलिए मैं नहीं समझती कि यह कोई बड़ा मुद्दा है, उन्होंने मुझे कुछ लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए चुना और अगर वे यह कहना चाहते हैं कि मेरी कोई सत्यनिष्ठा और न्यायनिष्ठा नहीं तो यह उनकी अपनी राय हो सकती है."

उधर प्लेब्वॉय पत्रिका के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अतीत में अमरीकी नौसेना की दो महिला कर्मचारियों ने नग्न तस्वीरें खिंचवाई थीं जिनमें से एक को जून 2000 में सेवा से मुक्त कर दिया गया था जबकि उससे पहले नग्न तस्वीरें खिंचवाने वाली मॉडल को 1998 में सेवामुक्त किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंडोनेशिया में 'प्लेबॉय' का विरोध
08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
.xxx वाली वेबसाइटें अभी नहीं
16 अगस्त, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>