BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 अगस्त, 2005 को 15:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
.xxx वाली वेबसाइटें अभी नहीं
News image
नए डोमेन को लेकर परस्पर विरोधी तर्क दिए जा रहे हैं
इंटरनेट पर सेक्स संबंधी सामग्री दिखाने वाली वेबसाइटों के लिए एक अलग डोमेन बनाने की कोशिश फ़िलहाल अटक गई है.

ऐसी वेबसाइटों को .com की जगह .xxx का पता देने की पहल इसलिए की गई ताकि लोग ग़लती से अश्लील वेबसाइटों पर न जाएँ.

लेकिन अब एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने आशंका प्रकट की है कि इस तरीक़े से इंटरनेट पर अश्लील वेबसाइटों को बढ़ावा मिलेगा.

आईकैन ने ऐसी वेबसाइटों के नाम के अंत में .xxx लगाने को अपनी मंज़ूरी दे दी थी.

आईकैन वह संस्था है जो वेबसाइटों के नामों का पंजीकरण और नियमन करती है, आईकैन का कहना है कि अमरीकी अधिकारी की शिकायत को देखते हुए फ़िलहाल इस फ़ैसले को एक महीने के लिए टाल दिया गया है.

सही क़दम?

पाँच साल पहले यह प्रस्ताव सामने रखा गया था ताकि लोग ग़लती से अश्लील वेबसाइटों पर न जाएं.

इसके अलावा, अगर ऐसी सारी वेबसाइटें .xxx के पते पर होंगी तो फ़िल्टर का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा, यानी कंप्यूटर को निर्देश दिया जा सकेगा कि वह .xxx वाले पन्ने न खोलें.

लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इससे कोई ख़ास मदद नहीं मिलेगी बल्कि अश्लील वेबसाइटों को बढ़ावा मिलेगा.

अमरीकी वाणिज्य विभाग को लगभग छह हज़ार लिखित शिकायतें मिली हैं जिनमें लोगों ने इस नए सुझाव पर आशंका ज़ाहिर की है.

अब तय किया गया है कि एक महीने तक इसके प्रभाव का अच्छी तरह अध्ययन करने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

66अश्लील साइटों पर रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने अश्लील वेबसाइटों पर रोक लगाने के लिए कड़े क़दम उठाए.
66ब्राज़ील से कंप्यूटर हैकिंग
कंप्यूटर हैकिंग और इंटरनेट धोखाधड़ी सबसे ज़्यादा ब्राज़ील से होती है.
66प्लेबॉय को लेकर विवाद
एथेंस ओलंपिक समिति ग्रीक प्लेबॉय के ख़िलाफ़ अदालत की शरण में.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>