|
.xxx वाली वेबसाइटें अभी नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट पर सेक्स संबंधी सामग्री दिखाने वाली वेबसाइटों के लिए एक अलग डोमेन बनाने की कोशिश फ़िलहाल अटक गई है. ऐसी वेबसाइटों को .com की जगह .xxx का पता देने की पहल इसलिए की गई ताकि लोग ग़लती से अश्लील वेबसाइटों पर न जाएँ. लेकिन अब एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने आशंका प्रकट की है कि इस तरीक़े से इंटरनेट पर अश्लील वेबसाइटों को बढ़ावा मिलेगा. आईकैन ने ऐसी वेबसाइटों के नाम के अंत में .xxx लगाने को अपनी मंज़ूरी दे दी थी. आईकैन वह संस्था है जो वेबसाइटों के नामों का पंजीकरण और नियमन करती है, आईकैन का कहना है कि अमरीकी अधिकारी की शिकायत को देखते हुए फ़िलहाल इस फ़ैसले को एक महीने के लिए टाल दिया गया है. सही क़दम? पाँच साल पहले यह प्रस्ताव सामने रखा गया था ताकि लोग ग़लती से अश्लील वेबसाइटों पर न जाएं. इसके अलावा, अगर ऐसी सारी वेबसाइटें .xxx के पते पर होंगी तो फ़िल्टर का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा, यानी कंप्यूटर को निर्देश दिया जा सकेगा कि वह .xxx वाले पन्ने न खोलें. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इससे कोई ख़ास मदद नहीं मिलेगी बल्कि अश्लील वेबसाइटों को बढ़ावा मिलेगा. अमरीकी वाणिज्य विभाग को लगभग छह हज़ार लिखित शिकायतें मिली हैं जिनमें लोगों ने इस नए सुझाव पर आशंका ज़ाहिर की है. अब तय किया गया है कि एक महीने तक इसके प्रभाव का अच्छी तरह अध्ययन करने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||