|
ब्राज़ील है हैकिंग का सबसे बड़ा अड्डा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया के जानकारों का कहना है कि ब्राज़ील कंप्यूटर हैकिंग और इंटरनेट गड़बड़ी के मामले में दुनिया की राजधानी बनकर उभर रहा है. ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया में दुनिया भर के क़रीब 500 कंप्यूटर विशेषज्ञ एक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक अपराधों का मुक़ाबला करने के उपायों पर विचार किया जा रहा है. ब्राज़ील की पुलिस ने सम्मेलन में बताया है कि दुनिया भर में कंप्यूटर हैकिंग के जो मामले होते हैं उनमें से 80 प्रतिशत हैकर ब्राज़ील के ही होते हैं, यानी दस में से आठ मामले ब्राज़ील के ज़रिए होते हैं. यह भी कहा जाता है कि इंटरनेट पर बच्चों की नंगी तस्वीरें दिखाने वाले जितने वेब पेज बनते हैं उनमें से दो तिहाई ब्राज़ील से ही निकलते हैं. सुरक्षा विशेषज्ञ भी इन आँकड़ों से सहमत हैं और उनका कहना है कि पिछले साल क़रीब छियानवे हज़ार कंप्यूटर हैकिंग हमले ब्राज़ील से ही किए गए और यह आँकड़ी किसी भी अन्य देश से छह गुना ज़्यादा है. बहुत से हैकर गुट बनाकर काम करते हैं और कुछ इस तरह के नाम रखते हैं जैसे - ब्रेकिंग योर सिक्योरिटी या वर्चुअल हेल. हैकिंग में बढ़ोत्तरी के लिए कमज़ोर क़ानून को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है. ब्राज़ील में कंप्यूटर हैकिंग कोई अपराध नहीं है इसलिए पुलिस को अगर किसी हैकर पर मुक़दमा चलाना है तो उसे पहले धोखाधड़ी का मामला साबित करना होगा. ब्राज़ील के हैकर ख़ुद को अपराधी नहीं मानते हैं और उनका कहना है कि वे कंप्यूटर हैकिंग किसी चोरी के इरादे से नहीं बल्कि बौद्धिक चुनौती देने के लिए करते हैं. पिछले साल अमरीका में बहुत सी वेबसाइटों पर हैकिंग हमले किए गए थे जिनसे भारी नुक़सान भी हुआ था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||