BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 फ़रवरी, 2004 को 02:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माईडूम से कंप्यूटर जगत असुरक्षित
News image
क्लिक करने के लिए प्रलोभन देता है माईडूम वायरस
सबसे तेज़ी से फैलने वाले कंप्यूटर वायरस माईडूम ने यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी एससीओ की वेबसाइट को बुरी तरह प्रभावित किया है.

एससीओ और माइक्रोसॉफ़्ट ने माईडूम का प्रोग्राम लिखने वाले विशेषज्ञ का पता लगाने वाले को ढ़ाई-ढ़ाई लाख डॉलर का इनाम देने की अलग-अलग घोषणा कर रखी है.

अब तक और कोई कंप्यूटर वायरस इतनी तेज़ी से नहीं फैल पाया था.

विशेषज्ञों को आशंका है कि माईडूम का एक रूप मंगलवार से माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट को निशाना बना सकता है.

माईडूम माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ सिस्टम का उपयोग करने वाले कंप्यूटरों पर ही हमला करता है.

इस वायरस का पहला प्रकार माईडूम.ए पिछले सोमवार को स्पैम ईमेल के अटैचमेंट के रूप में सामने आया था.

अमरीका में यूटा स्थित एससीओ के अधिकारियों के अनुसार रविवार सुबह तक वायरस के कारनामों के चलते कंपनी की वेबसाइट को इतने संदेश मिले कि उन्हें सँभाल पाना मुश्किल हो गया.

नुक़सान

माना जाता है कि माईडूम.ए 12 फरवरी तक सक्रिय रहेगा.

यह भी कहा जा रहा है कि माईडूम.ए और माईडूम.बी की सक्रियता की चरम अवस्था में दुनिया भर के कुल ईमेल ट्रैफ़िक का 30 प्रतिशत हिस्सा इनके कारण था.

माईडूम ने हज़ारों कंप्यूटरों को हैकरों और स्पैमरों के लिए खोल दिया है.

विशेषज्ञों की राय में इसने अब तक 26 अरब डॉलर से ज़्यादा का नुक़सान किया है.

माईडूम विभिन्न ईमेल पतों से .ZIP, .BAT, .CMD, .EXE, .PIF और .SCR एक्सटेंशन के अटैचमेंट के साथ इनबॉक्स में आता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>