|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माईडूम वायरस से परेशान माइक्रोसॉफ़्ट
सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने माईडूम नाम के एक नए कंप्यूटर वायरस को जन्म देनेवाले लोगों का पता लगानेवाले को ढाई लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ़्ट इनाम की घोषणा करनेवाली दूसरी सॉफ़्टवेयर कंपनी है. इससे पहले एससीओ नाम की एक अन्य सॉफ़्टवेयर कंपनी ने भी वायरस के लिए ज़िम्मेदार लोगों का पता लगानेवालों को इनाम देने की घोषणा की थी. ये वायरस उन्हीं कंप्यूटरों पर हमला कर रहा है जो माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं. इस वायरस को माइक्रोसॉफ़्ट और एससीओ की मुख्य वेबसाइट पर हमले के लिए तैयार किया गया है. गुरूवार को एक अमरीकी कंपनी ने कहा कि उसका अनुमान है कि हर पाँच में से एक ई-मेल में यह वायरस मौजूद था. एक दूसरी कंपनी ने कहा कि अब तक कम-से-कम पाँच लाख कंप्यूटर इसकी चपेट में आ चुके हैं. तेज़ वायरस माईडूम नाम का ये कंप्यूटर वायरस सोमवार को सबसे पहले नज़र आया और इसके बाद ये तेज़ी से पूरी दुनिया में फैल रहा है. ये वायरस तत्काल कंप्यूटरों को नुक़सान नहीं पहुँचाता मगर इस वायरस के कारण कंप्यूटरों में बाहर से छेड़छाड़ की जा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस वायरस का उद्देश्य माइक्रोसॉफ़्ट और एससीओ की प्रणाली पर हमला करना है. अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई ने इस सिलसिले में जाँच शुरू कर दी है. ये वायरस ई-मेल की शक्ल में आता है और तकनीकी विशेषज्ञ इसे एक बेहद चालाक तरीक़ा बताते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||