BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 जून, 2005 को 13:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नए पते मिलेंगे अश्लील वेबसाइटों को
News image
अश्लील वेबसाइटों के लिए अलग तरह के पते बनाए जाने का प्रस्ताव पाँच साल पहले आया था
'केवल वयस्कों के लिए' चलनेवाली वेबसाइटों को जल्दी ही नया पता यानी डोमेन मिल सकेगा.

इंटरनेट पर वेबसाइटों के पते का संचालन करने वाली संस्था ने ऐसे प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है जिसमें अश्लील सामग्री वाली वेबसाइटों के पते यानी डोमेन .xxx पर ख़त्म होंगे.

ऐसी व्यवस्था से लोगों के लिए इस तरह की वेबसाइटों को पते से ही पहचान पाना और उनसे बच सकना आसान हो जाएगा.

वेबसाइटों को पते देने वाली संस्था इंटरनेट कॉरपोरेशन फ़ॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स यानी आईसीएएनएन आमतौर पर वेबसाइटों पर .com, .org, edu, .uk, .in जैसे पते देती है.

वैसे वर्ष 2000 में आईसीएएनएन ने सात नए तरह के पतों को हरी झंडी दी थी लेकिन .com, .org, या देशों के संक्षिप्त नामों को ही अपनाया जाने का प्रचलन है.

 इस प्रयास से एक तो बच्चों को अश्लील सामग्रियों से बचाया जा सकेगा और साथ ही ऐसी वेबसाइटों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा
आइसीएम

लेकिन अब आईसीएएनएन कुछ और नए डोमेन नामों पर विचार कर रही है.

इसी कड़ी में उसने इस वर्ष .jobs और .travel जैसे डोमेन नामों को मंज़ूरी दी.

इसमें अब .xxx नाम भी जुड़ गया है और अब इस बात पर विचार किया जा रहा है कि इन वेबसाइटों को चलाया कैसे जाएगा और इसके लिए पैसे कैसे आएँगे.

असर

वैसे ये अश्लील सामग्रियाँ परोसने वाली वेबसाइटों की इच्छा पर निर्भर होगा कि वे .xxx के डोमेन को अपनाएँगी या नहीं.

लेकिन इस डोमेन की तकनीक का संचालन करने वाली संस्था आइसीएम का कहना है कि कई लोगों ने इस पहल का स्वागत भी किया है.

आइसीएम का कहना है, "इस प्रयास से एक तो बच्चों को अश्लील सामग्रियों से बचाया जा सकेगा और साथ ही ऐसी वेबसाइटों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा."

वैसे इस डोमेन को बनाने का ख़याल पाँच साल पहले ही आया था.

लेकिन पहले कई तरह के कारण गिनाकर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था.

66अश्लील साइटों पर रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने अश्लील वेबसाइटों पर रोक लगाने के लिए कड़े क़दम उठाए.
66ब्राज़ील से कंप्यूटर हैकिंग
कंप्यूटर हैकिंग और इंटरनेट धोखाधड़ी सबसे ज़्यादा ब्राज़ील से होती है.
66प्लेबॉय को लेकर विवाद
एथेंस ओलंपिक समिति ग्रीक प्लेबॉय के ख़िलाफ़ अदालत की शरण में.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>