|
नए पते मिलेंगे अश्लील वेबसाइटों को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'केवल वयस्कों के लिए' चलनेवाली वेबसाइटों को जल्दी ही नया पता यानी डोमेन मिल सकेगा. इंटरनेट पर वेबसाइटों के पते का संचालन करने वाली संस्था ने ऐसे प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है जिसमें अश्लील सामग्री वाली वेबसाइटों के पते यानी डोमेन .xxx पर ख़त्म होंगे. ऐसी व्यवस्था से लोगों के लिए इस तरह की वेबसाइटों को पते से ही पहचान पाना और उनसे बच सकना आसान हो जाएगा. वेबसाइटों को पते देने वाली संस्था इंटरनेट कॉरपोरेशन फ़ॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स यानी आईसीएएनएन आमतौर पर वेबसाइटों पर .com, .org, edu, .uk, .in जैसे पते देती है. वैसे वर्ष 2000 में आईसीएएनएन ने सात नए तरह के पतों को हरी झंडी दी थी लेकिन .com, .org, या देशों के संक्षिप्त नामों को ही अपनाया जाने का प्रचलन है. लेकिन अब आईसीएएनएन कुछ और नए डोमेन नामों पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में उसने इस वर्ष .jobs और .travel जैसे डोमेन नामों को मंज़ूरी दी. इसमें अब .xxx नाम भी जुड़ गया है और अब इस बात पर विचार किया जा रहा है कि इन वेबसाइटों को चलाया कैसे जाएगा और इसके लिए पैसे कैसे आएँगे. असर वैसे ये अश्लील सामग्रियाँ परोसने वाली वेबसाइटों की इच्छा पर निर्भर होगा कि वे .xxx के डोमेन को अपनाएँगी या नहीं. लेकिन इस डोमेन की तकनीक का संचालन करने वाली संस्था आइसीएम का कहना है कि कई लोगों ने इस पहल का स्वागत भी किया है. आइसीएम का कहना है, "इस प्रयास से एक तो बच्चों को अश्लील सामग्रियों से बचाया जा सकेगा और साथ ही ऐसी वेबसाइटों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा." वैसे इस डोमेन को बनाने का ख़याल पाँच साल पहले ही आया था. लेकिन पहले कई तरह के कारण गिनाकर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||