|
सरकार के विरोध में छात्र नंगे हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फिलीपींस में छात्रों के एक दल ने शिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त सरकारी निवेश नहीं किए जाने के विरोध में नग्न प्रदर्शन किया है. राजधानी मनीला में बुधवार को प्रदर्शन करने वाले छात्रों में से एक ने कहा, "यह एक नग्न सच्चाई है कि सरकार शिक्षा को बुनियादी अधिकार नहीं मानती." क़रीब 15 नंगे छात्र हाथों में तख्तियाँ लिए राजधानी के एक व्यस्त चौराहे पर प्रदर्शन के लिए जमा हुए. प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने सिर्फ़ सिर ढंक रखे थे. रॉयटर समाचार एजेंसी के अनुसार प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा पर ख़र्च करने के बजाय कर्ज़ चुकाने को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षा पर निवेश नहीं बढ़ाया तो इस साल फिलीपींस के छात्रों को कुल 50 हज़ार क्लासरूम, 35 लाख डेस्क और किताबों की कमी का सामना करना पड़ेगा. पुलिस के हस्तक्षेप करने तक क़रीब 15 मिनट तक नंगे प्रदर्शनकारियों की नारेबाज़ी चली. उल्लेखनीय है कि फ़िलीपींस 1970 के दशक तक एशिया के सर्वप्रमुख शिक्षा केंद्रों में गिना जाता था, लेकिन बाद में शिक्षा बजट में पर्याप्त बढ़ोत्तरी नहीं होने के यहाँ की शिक्षा व्यवस्था ख़स्ताहाल होती गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||