|
जॉर्ज बुश की नग्न पेंटिंग हटाई गई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के मशहूर होने के बहुत से कारण हैं और उनमें से एक है वाशिंगटन संग्रहालय में कार्टून शैली में लगाई गई एक नग्न पेंटिंग. उस पेंटिंग में बुश एक बिस्तर पर लेटे हैं और उपराष्ट्रपति डिक चेनी की शक्ल से मिलता जुलता एक व्यक्ति उनकी ख़िदमत में तश्तरी में कुछ चीज़ लिए हुए खड़ा दिखाया गया है. लेकिन इस पेंटिंग पर इतना बवाल मचा कि इसे संग्रहालय से हटाना पड़ा है. यह पेंटिंग एडुअर्ड मैनेट्स की ओलंपिया नाम की पेंटिग से मिलती जुलती है जो पेरिस के संग्रहालय में प्रदर्शित की गई है. वाशिंगटन के नगर संग्रहालय के एक प्रवक्ता कहा कि इस पेंटिंग को फंकी फ़र्नीचर नाम की एक प्रदर्शनी में दिखाया गया था लेकिन इस प्रदर्शनी उतनी अच्छी नहीं रही जितनी उम्मीद की जा रही थी. प्रवक्ता ने कहा, "यह संग्रहालय कोई कला संग्रहालय नहीं है. इसमें बच्चों के समूह आते हैं और शिक्षक उन्हें इतिहास के बारे में जानकारी देते हैं." इस प्रदर्शनी में चर्च का एक सुसज्जित आसन भी दिखाया गया जिसमें शब्दों और पेंटिंग के ज़रिए पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर एड्स संकट को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया गया. इस प्रदर्शनी को आयोजित करने वाले कला समूह आर्ट ओ मेटिक का कहना है कि अब इस प्रदर्शनी को किसी और जगह लगाया जाएगा. आयोजकों के बोर्ड के एक सदस्य जिम ट्रेटिक ने कहा, "कोई दर्जन भर लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा होगा, प्रदर्शनी अपने पूरे शबाब पर नहीं आई और इसे संग्रहालय बंद होने के साथ ही हटा दिया गया." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||