BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 सितंबर, 2004 को 04:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने किया एक बेहतर दुनिया का वादा
जॉर्ज बुश
बुश ने अपने भाषण में सुरक्षा के अलावा देश की घरेलू नीति से जुड़े मुद्दों की भी चर्चा की
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में आगामी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को स्वीकार करते हुए एक बेहतर अमरीका और एक सुरक्षित विश्व देने का वादा किया है.

न्यूयॉर्क में पार्टी के प्रतिनिधियों के समक्ष जॉर्ज बुश ने अगले चार सालों के लिए अपनी भावी योजना रखी.

बुश ने अपने घंटे भर के भाषण में मुख्य रूप से सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित रखा.

बुश ने कहा,"मैं राष्ट्रपति के चुनाव में इस स्पष्ट और सकारात्मक योजना के साथ उतर रहा हूँ कि मैं एक सुरक्षित विश्व और एक अधिक आशावादी अमरीका का निर्माण करूँगा".

 हम आक्रामक हो रहे हैं, बाहर जाकर आतंकवादियों पर हमले कर रहे हैं ताकि हमें उनको घर में न झेलना पड़े
जॉर्ज बुश

लेकिन साथ ही उन्होंने अमरीका के कुछ घरेलू मुद्दों से जुड़ी नीतियों का भी उल्लेख किया.

बुश ने अपने भाषण में शिक्षा का स्तर सुधारने, बुज़ुर्गों के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और रोज़गार पैदा करने की वचनबद्धता दोहराई.

जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुश और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन केरी के बीच टक्कर बराबरी की है.

जॉन केरी ने बुश के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके भाषण से यही पता चलता है कि अमरीका को एक नई दिशा की ज़रूरत है.

इराक़ युद्ध और सुरक्षा

अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में अपनी सरकार द्वारा पिछले चार साल में लिए गए फ़ैसलों का बचाव किया जिसमें सद्दाम हुसैन को हटाने के लिए इराक़ पर हमला करने का फ़ैसला सबसे अहम रहा.

 मैं क्या 11 सितंबर के सबक को भूलकर किसी पागल आदमी की बात का भरोसा करूँ या अपने देश की रक्षा करूँ? अगर इन दोनों बातों में फ़ैसला करना है तो मैं हर बार अमरीका की रक्षा करूँगा
जॉर्ज बुश

बुश ने कहा,"मैं क्या 11 सितंबर के सबक को भूलकर एक पागल आदमी की बात का भरोसा करूँ या अपने देश की रक्षा करूँ? अगर इन दोनों बातों में फ़ैसला करना है तो मैं हर बार अमरीका की रक्षा करूँगा".

अमरीकी राष्ट्रपति ने सुरक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद उनकी सरकार ने पूरी दुनिया में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई की है.

उन्होंने कहा कि अमरीका का रक्षा ख़र्च तिगुना किया गया है, सेना में तब्दीलियाँ की गई हैं और ख़ुफ़िया तंत्र को मज़बूत किया गया है.

बुश ने कहा,"हम आक्रामक हो रहे हैं, बाहर जाकर आतंकवादियों पर हमले कर रहे हैं ताकि हमें उनको घर में न झेलना पड़े".

उन्होंने कहा कि उनकी नीति सफल हो रही है और अफ़ग़ानिस्तान से अल क़ायदा का पीछा करते हुए अब उसे पाकिस्तान और सऊदी अरब में निशाना बनाया जा रहा है.

बुश ने कहा,"हमने नेतृत्व किया, कई लोग हमारे साथ आए और अमरीका तथा विश्व अब पहले से अधिक सुरक्षित हैं".

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में हुई सभा में बुश के भाषण के दौरान जमकर तालियाँ बजीं.

लेकिन सम्मेलन स्थल के बाहर हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने बुश की नीतियों का विरोध किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>