|
बुश के समर्थन में उनके विरोधी भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एक प्रमुख राजनेता और अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के एक समय प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी रह चुके जॉन मैकेन ने बुश को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने का समर्थन किया है. न्यूयॉर्क में जारी रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन में मैकेन ने 'आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध' की बुश प्रशासन की नीति का बचाव किया और अमरीकियों से अपील की कि वे बुश को फिर से चुनें. सीनेटर मैकेन ने कहा कि अमरीका को 'आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध' में नेता के तौर पर जॉर्ज बुश की ज़रूरत है. उनके अलावा न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले के समय न्यूयॉर्क के मेयर रहे रूडी जूलियानी ने भी इस सम्मेलन में भाषण दिया है. पार्टी इस कोशिश में है कि जिन लोगों ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी तक अंतिम रूप से कोई फ़ैसला नहीं किया है उन्हें अपनी ओर कर लिया जाए. विश्लेषक इस चुनाव को काँटे की टक्कर मान रहे हैं. 'स्वतंत्र विचारक' मैकेन चार साल पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में बुश के सामने उतर चुके हैं और उन्हें एक स्वतंत्र विचारक के रूप में जाना जाता है जो पार्टी लाइन से अलग हटने से भी नहीं डरते हैं. ये अधिवेशन हमले में ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह से कुछ ही दूरी पर हो रहा है और वहाँ सुरक्षा के ज़बरदस्त प्रबंध किए गए हैं. मैकेन ने भाषण में कहा कि 'आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध' की ज़रूरत से किसी भी तरह इनकार नहीं किया जा सकता. उनके भाषण में लोगों ने बार-बार स्वागत किया और खड़े होकर तालियाँ भी बजाईं. उन्होंने कहा कि ये 'युद्ध' बेहद ज़रूरी था. उधर राष्ट्रपति बुश ने भी टेलीविज़न चैनलों को साक्षात्कार देकर इस 'युद्ध' को ज़रूरी बताया है. बुश गुरुवार को इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उनका कहना था कि अमरीका किसी तरह की कमज़ोरी नहीं दिखा सकता क्योंकि फिर दुश्मन इसका ग़लत इस्तेमाल करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||