BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश की नीतियों के ख़िलाफ़ विशाल प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी
प्रतिबंध के बावजूद हज़ारों लोग रैली के लिए एकत्र हुए
अमरीका में न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति बुश के हज़ारों विरोधियों ने उनकी घरेलू और विदेश नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है.

ये विरोध प्रदर्शन रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन से पहले हुआ है.

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर उठा रखे थे जिनपर लिखा हुआ था - "आप झूठ के आधार पर किसी सैनिक को मरने के लिए इराक़ कैसे भेज सकते हैं."

प्रदर्शन के दौरान क़ानून और व्यवस्था कायम रखने के लिए हज़ारों सैनिकों को तैनात किया गया था और प्रदर्शनस्थल के आसपास की सड़कों को सील कर दिया गया था.

प्रदर्शन के बाद हज़ारों लोग प्रतिबंध के बावजूद एक रैली में भाग लेने के लिए एकत्र हुए और प्रदर्शनकारियों में फ़िल्म निर्माता माइक मूर भी शामिल थे.

इससे पहले सप्ताह के अंत में भी प्रदर्शन हुए थे और 300 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

 आप झूठ के आधार पर किसी सैनिक को मरने के लिए इराक़ कैसे भेज सकते हैं
बुश विरोधियों का एक नारा

महत्वपूर्ण है कि रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थल से कुछ ही दूरी पर हो रहा है और पार्टी ने 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' को अपने चुनाव प्रचार में मुख्य मुद्दा बनाया है.

लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि प्रदर्शनकारी मानते हैं कि ऐसा करने से राष्ट्रपति बुश इस हादसे का अपने राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>