BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 अगस्त, 2004 को 04:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिपब्लिकन पार्टी का वार्षिक सम्मेलन शुरू
एड गिलेस्पी
पार्टी के चेयरमैन ने कहा कि सम्मेलन के बाद प्रचार में तेज़ी आएगी
अमरीका में अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी का वार्षिक सम्मेलन न्यूयॉर्क में शुरू हो गया है. जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए जॉर्ज बुश के नाम पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी.

पार्टी के चेयरमैन एड गिलेस्पी ने कहा कहा कि इस सम्मेलन के बाद चुनाव प्रचार में और तेज़ी आएगी. सम्मेलन में 11 सितंबर के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इस सम्मलेन में गुरुवार को शामिल होंगे. लेकिन टेलीविज़न पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अमरीका अल क़ायदा के आगे कभी नहीं झुकेगा.

उन्होंने कहा कि वे दुनियाभर में आज़ादी की बयार लाने की अपनी कोशिश जारी रखेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था

इस सम्मेलन के लिए रिपब्लिकन पार्टी के हज़ारों प्रतिनिधि न्यूयॉर्क में जुटे हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.

News image
बुश विरोधी प्रदर्शन में भारी भीड़ जुटी

लेकिन वहाँ राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के विरोध में हज़ारों लोग सड़कों पर निकल आए हैं. ये लोग बुश की विदेश और घरेलू नीति का विरोध कर रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वालों का दावा है कि इस प्रदर्शन में लगभग पाँच लाख लोगों ने हिस्सा लिया.

लेकिन अधिकारियों का कहना है विरोध प्रदर्शन में क़रीब सवा लाख लोग शामिल थे. पुलिस ने क़रीब 200 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और अधिवेशन स्थल को पूरी तरह घेर लिया गया है.

आस-पास के इलाक़े में पुलिस मुस्तैद है और बम निरोधक दस्ते भी सतर्क हैं. इस विरोध प्रदर्शन में प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता माइकल मूर भी शामिल थे.

इस प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की दुर्घटना या किसी को चोट लगने की ख़बर नहीं मिली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>