BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 सितंबर, 2004 को 04:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेनी ने केरी पर निशाना साधा
डिक चेनी
डिक चेनी ने राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार जॉन केरी पर निशाना साधा
अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने न्यूयॉर्क में हो रहे रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन में भाषण देते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जॉन केरी पर निशाना साधा है.

चेनी की एक प्रवक्ता के अनुसार चेनी ने इस अधिवेशन में लोगों को बताया कि बुश किस तरह तुरंत और बेहतर निर्णय लेते हैं जबकि केरी अनिश्चितता में रहते हैं.

अधिवेशन के तीसरे दिन चेनी ने भाषण दिया है जबकि न्यूयॉर्क में बुश का विरोध भी जारी है.

बुधवार को हज़ारों लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जिसमें राष्ट्रपति बुश की नीतियों को नौकरियों में कमी के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है.

उपराष्ट्रपति चेनी ने अधिवेशन में कहा कि केरी नहीं समझते कि दुनिया किस तरह बदल रही है.

उन्होंने कहा कि अमरीका पर अगर और हमले रोकने हैं तो सैनिक ताक़त का इस्तेमाल करना चाहिए.

बुधवार को अन्य जिन लोगों ने अधिवेशन को संबोधित किया उनमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पुत्र माइकल रीगन भी शामिल थे.

अमरीकी राष्ट्रपति बुश और रिपब्लिकन पार्टी के अन्य नेता केरी पर इराक़ मामले में अनियमित रवैया रखने का आरोप लगा रहे हैं.

केरी ने पहले तो हमले का समर्थन किया था मगर बाद में जिस तरह युद्ध लड़ा गया उसका उन्होंने विरोध किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>