|
चेनी ने केरी पर निशाना साधा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने न्यूयॉर्क में हो रहे रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन में भाषण देते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जॉन केरी पर निशाना साधा है. चेनी की एक प्रवक्ता के अनुसार चेनी ने इस अधिवेशन में लोगों को बताया कि बुश किस तरह तुरंत और बेहतर निर्णय लेते हैं जबकि केरी अनिश्चितता में रहते हैं. अधिवेशन के तीसरे दिन चेनी ने भाषण दिया है जबकि न्यूयॉर्क में बुश का विरोध भी जारी है. बुधवार को हज़ारों लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जिसमें राष्ट्रपति बुश की नीतियों को नौकरियों में कमी के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है. उपराष्ट्रपति चेनी ने अधिवेशन में कहा कि केरी नहीं समझते कि दुनिया किस तरह बदल रही है. उन्होंने कहा कि अमरीका पर अगर और हमले रोकने हैं तो सैनिक ताक़त का इस्तेमाल करना चाहिए. बुधवार को अन्य जिन लोगों ने अधिवेशन को संबोधित किया उनमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पुत्र माइकल रीगन भी शामिल थे. अमरीकी राष्ट्रपति बुश और रिपब्लिकन पार्टी के अन्य नेता केरी पर इराक़ मामले में अनियमित रवैया रखने का आरोप लगा रहे हैं. केरी ने पहले तो हमले का समर्थन किया था मगर बाद में जिस तरह युद्ध लड़ा गया उसका उन्होंने विरोध किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||